मुकेश कुमार की पत्नी ने बेटे को दिया जन्म। फोटो- साभार मुकेश सोशल मीडिया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के घर किलकारियां गूंज उठी हैं। मुकेश की पत्नी दिव्या ने बेटे ने जन्म दिया है। भारतीय क्रिकेटर ने बेटे और वाइफ के साथ की एक प्यारी तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुकेश ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए एक खास संदेश भी लिखा। मुकेश ने लिखा कि प्यार में साथ, अब गोद में प्यारे से बेटे को लिए माता-पिता बन गए। मुकेश की इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर उन्हें बधाई दी है। View this post on Instagram
A post shared by Mukesh Kumar (@mukeshkumar3924)
साल 2023 में हुई थी शादी
बता दें कि बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और दिव्या सिंह की शादी साल 2023 में हुई थी। दोनों ने 28 नवंबर 2023 को साल फेरे लिए थे। मुकेश बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं और उन्होंने दिव्या सिंह के साथ लव मैरिज की। शादी के डेढ़ साल बाद दोनों माता-पिता बन गए हैं।
भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं मुकेश
गौरतलब हो कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट, 6 वनडे और 17 टी20I मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होने 7 टेस्ट, 5 वनडे और 20 T20I विकेट हासिल किए हैं। हाल ही में उनको आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते देखा गया था, जहां उन्होंने 12 मैचों में 34 की औसत के साथ कुल 12 विकेट चटकाए।
यह भी पढे़ं- जर्सी नंबर 18... विराट कोहली के बाद टेस्ट में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने हड़पा किंग का निशान, जमकर हो रही है आलोचना |