महिला की हत्या की जानकारी होने के बाद पुलिस टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। चोलापुर क्षेत्र के कैथोर गांव स्थित एक बगीचे से रविवार को एक महिला का चेहरा कुचला हुआ शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। जानकारी होने के बाद दोपहर में मौके पर आनन फानन पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार महिला के चेहरे और सिर के हिस्से में किसी वजनदार चीज से हमला किया गया है। महिला की मौत के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस ने साक्ष्य संकलन करने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |