deltin33                                        • 2025-10-6 21:06:36                                                                                        •                views 1204                    
                                                                    
  
                                
 
  
 
   सोने की ज्वेलरी असली है या नकली इस मोबाइल ऐप से करें जांच, घर बैठे हो जाएगा काम  
 
  
 
  
 
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। त्योहारों और शादियों का सीजर चल रहा है और देशभर में सोने की ज्वेलरी की बिक्री भी काफी तेजी से बढ़ रही है। लोग बड़ी एक्ससिटेमेंट से गोल्ड खरीद रहे हैं, लेकिन कई बार ये चिंता भी होने लगती है कि जो ज्वेलरी हम खरीद रहे हैं वो असली है भी या कोई नकली ज्वेलरी तो नहीं चिपका रहा। मार्केट में मिलावटी या फेक हॉलमार्क वाली ज्वेलरी के मामले भी सामने आ रहे हैं। हालांकि इस मामले में भी टेक्नोलॉजी आपकी मदद कर सकती है और आपकी इस चिंता को काफी हद तक दूर कर सकती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
  
BIS Care App करें फ्री में डाउनलोड  
 
जी हां, अब ग्राहक बीआईएस यानी Bureau of Indian Standards के एक मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके ये आसानी से पता लगा सकते हैं कि उनकी खरीदी हुई ज्वेलरी शुद्ध सोने की है या उनके साथ कोई फ्रॉड हुआ है। इस जबरदस्त ऐप का नाम ‘BIS Care App’ है।  
 
    
 
  
 
इसे आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों से बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप से आप न सिर्फ ज्वेलरी की शुद्धता जांच सकते हैं, बल्कि अगर कोई फर्जी हॉलमार्क पाया जाए तो उसी ऐप से इसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।  
  
 - ज्वेलरी असली है या नकली मोबाइल ऐप से कैसे पता करें? 
 
  - इसके लिए सबसे पहले तो अपने मोबाइल में BIS Care App डाउनलोड कर लें। 
 
  - इसके बाद खरीदी गई ज्वेलरी पर हॉलमार्क का निशान ध्यान से देखें। 
 
  - अब असली ज्वेलरी पर बीआईएस का ट्रायंगुलर लोगो, कैरेट वैल्यू जैसे 22K या 18K और ज्वेलर का यूनिक कोड चेक करें। 
 
  - ऐप ओपन करें और Verify HUID यानी Hallmark Unique Identification वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
 
  - इसके बाद ज्वेलरी पर अंकित 6 डिजिट का कोड दर्ज करें या स्कैन करें। 
 
  - अब कुछ ही सेकंड में स्क्रीन पर ज्वेलरी की सारी डिटेल्स दिखाई देगी। 
 
    
 
यहां आपको ज्वेलरी से जुडी सारी जानकारी जैसे वह किस ज्वेलर के नाम से हॉलमार्क की गई है, उसकी कैरेट वैल्यू और ऑथेंटिसिटी की कंडीशन क्या है। सबकुछ एक ही जगह दिखाई देगा। इस BIS Care App का इस्तेमाल करना बेहद आसान है।  
 
  
 
इसके जरिए आप खुद को ठगी से बचा सकते हैं। खास बात यह है कि इस ऐप में दिखाई देने वाला डेटा सीधे बीआईएस के सर्वर से जुड़ा होता है, जिससे रिजल्ट पूरी तरह क्रेडिबल हो जाते हैं।  
 
यह भी पढ़ें- Gold Price Today: सोने में आई तूफानी तेजी, ऑल टाइम हाई पर पहुंची कीमत, इतना हुआ 24 कैरेट का दाम |   
                
                                                    
                                                                
        
 
    
                                     
 
 
 |