जागरण संवाददाता, सिरसा। शहर थाना पुलिस ने अनाज मंडी आढ़ती के पांच हजार रुपये चोरी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि अंकुश निवासी इंद्रपुरी मोहल्ला सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 30 अक्टूबर शाम एक लड़का दुकान पर आया जो नशे का आदी था। दुकान को खाली देखकर उसने गल्ले से पांच हजार रुपये निकाल कर मौका से फरार हो गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना शहर सिरसा में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी। जांच के दौरान शहर थाना की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपित सिकंदर निवासी दुर्गा कालोनी सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर चोरी की राशि बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। |