बरेली उपद्रव की फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, बरेली। रविवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने उपद्रव में शामिल फरार सात आरोपितों के खिलाफ 15-15 हजार का इनाम घोषित किया। इसमें से कुछ आरोपित ऐसे भी हैं जो पूर्व में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नामजद है तो कुछ ऐसे हैं जो हिस्ट्रीशीटर हैं। इनाम के बाद भी यदि यह लोग पकड़ में नहीं आते हैं तो पुलिस इन सभी का एनबीडब्ल्यू लेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
पुलिस ने सात आरोपितों के विरुद्ध किया 15-15 हजार का इनाम  
 
उपद्रव करने वाले कोई मासूम लोग नहीं थे। उनमें से तमाम लोग ऐसे थे जिनका लंबा आपराधिक इतिहास है। आरोपितों में शामिल नायाब उर्फ निम्मा और बबलू खान बारादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। साथ ही यह पार्षद अनीस सकलेनी का खास गुर्गा की भी है, जबकि निम्मा अनीस का गुरु है। इसके अलावा बबलू का भाई नदीम सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में नामजद है।   
 
  
अदनान सकलेनी की उपद्रव में खास भूमिका  
 
इतना ही नहीं, पार्षद अनीस सकलेनी का बेटा अदनान सकलेनी की भी इस उपद्रव में खास भूमिका रही। उसने उपद्रव में शामिल होने के लिए नए उम्र के लड़कों को उकसाया और उन्हें हिंसक होने को दुष्प्रेरित किया। बहरहाल अब पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। |