आयशा खान की बॉडी शेमिंग करने पर भारती से नाराज हुए फैंस / फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड के तौर पर बिग बॉस में एंट्री लेने वाली आयशा खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सनी देओल की जाट के बाद वह धुरंधर के गाने \“शरारत\“ और \“किस किसको प्यार करूं 2\“ में नजर आईं आयशा खान के काम को फैंस पसंद कर रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बीते दिनों आयशा खान कलर्स के कॉमेडी शो \“लाफ्टर शेफ के सीजन 2\“ में खास मेहमान बनकर कपिल शर्मा के साथ अपनी फिल्म \“किस-किसको प्यार करूं 2\“ को प्रमोट करने के लिए आई थीं। इस दौरान भारती सिंह ने आयशा खान की बॉडी पर कमेंट करते हुए कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर पर लताड़ लगा रहे हैं, यहां तक कि शो की महिलाओं से भेदभाव करने का भी कॉमेडियन पर आरोप लगा रहे हैं।
भारती सिंह पर फूटा यूजर्स का गुस्सा
दरअसल, जब धुरंधर एक्ट्रेस आयशा खान \“लाफ्टर शेफ-2\“ में आईं, उन्हें देखकर भारती सिंह ने अपने कॉमेडी अंदाज में कहा कि मुझे लगा सामने से कृष्णा अभिषेक आया है। इसके बाद तुरंत ही भारती ने ये कह दिया कि मैं प्रेग्नेंट हूं ना। उनकी ये बात सुनकर आयशा सिर्फ मुस्कुराकर रह गईं, लेकिन सेट ठहाकों से गूंज उठा।
यह भी पढ़ें- Bharti Singh की हुई गोद भराई, \“लाफ्टर शेफ्स\“ के स्टार्स ने दिया सरप्राइज; फोटोज-वीडियो वायरल
\“लाफ्टर शेफ\“ पर मौजूद लोगों को भारती सिंह की ये बात मजाक लग रही हो, लेकिन सोशल मीडिया पर ये क्लिप देखकर यूजर्स को मजाक की आड़ में ये भारती सिंह का आयशा खान को बॉडी शेमिंग करना लग रहा है। लोग उन्हें रेडिट पर मीन, रूढ़ कहते हुए कॉल आउट कर रहे हैं। Am I the only one who found this joke weird, maybe even rude and a bit mean?
byu/Asleep_Flower2200 inLaughterChefColors
यूजर्स बोले फीमेल एक्ट्रेस के साथ भारती करती हैं भेदभाव
कई यूजर्स को तो ये भी महसूस होता है कि भारती सिंह अपने सेट पर फीमेल एक्ट्रेसेस के साथ भेदभाव करती हैं। आयशा खान की बॉडी शेमिंग करने पर एक यूजर ने भारती सिंह को फटकार लगते हुए कहा, “मुझे यहां पर सच में आयशा के लिए बुरा लगा, ये कमेंट बहुत ही खराब था“।
दूसरे यूजर ने लिखा, “ये निया के साथ भी हमेशा ऐसे ही करती थीं, लेकिन वह ईट का जवाब पत्थर से देती थी“। एक अन्य यूजर ने लिखा, “अब गेस्ट को भी प्रेग्नेंसी के नाम पर इंसल्ट कर दो“। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “भारती शो में अधिकतर महिलाओं के साथ रूढ़ है। चाहे वह कंटेस्टेंट हो या फिर गेस्ट और उस महिला से बॉडीशेमिंग के ताने सुनना जिसने सिर्फ अपने लुक्स की वजह से ही कॉमेडी में नाम कमाया, हिम्मत है ब्रो“।
यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंट Bharti Singh ने तेजस्वी प्रकाश के साथ मिलकर खाया \“केकड़ा\“, यूजर्स बोले-\“इंसान के रूप में जानवर\“ |