जुबीन गर्ग के मौत मामले में CM हिमंता की चेतावनी (फाइल)
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि गायक जुबीन गर्ग के अंतिम समय में सिंगापुर में नौका पर उनके साथ मौजूद लोगों की वापसी पूरी तरह से उन पर निर्भर होगी। लेकिन अगर वे छह अक्टूबर की समय सीमा के भीतर एसआइटी जांच के लिए नहीं आते हैं, तो कठोर कदम उठाए जाएंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुख्यमंत्री ने कहा, \“\“उनकी वापसी पूरी तरह से उन पर निर्भर करेगी। असम सरकार उन्हें सिंगापुर से वापस नहीं ला सकती, लेकिन हम उनके माता-पिता से बात कर सकते हैं, ताकि वे उन्हें जांच के लिए वापस आने के लिए कह सकें। अगर वे सोमवार तक वापस नहीं आते हैं, तो हमें कठोर कदम उठाने होंगे। हमें उन्हें एक विशेष प्रक्रिया के माध्यम से वापस लाना होगा।\“\“
इस बीच, असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जन्मे एक हाथी के बच्चे का नाम गायक जुबीन गर्ग के लोकप्रिय गीत \“मायाबिनी\“ के नाम पर रखा गया है।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- जुबीन गर्ग मौत मामला: 10 अक्टूबर को खुलेगा जहर का राज, CM हिमंत सरमा ने दिए जांच तेज करने के आदेश |