search

UP BJP President Election: यूपी प्रदेश चीफ के लिए पंकज चौधरी ने भरा नामांकन, प्रस्तावक बने CM Yogi Adityanath

cy520520 2025-12-13 19:37:14 views 1243
  

पंकज चौधरी  


राज्य ब्यूराे, जागरण, लखनऊः यूपी बीजेपी अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे चल रहे
पंकज चौधरी ने शनिवार को पार्टी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। किसी अन्य ने नामांकन नहीं किया है। इससे पंकज चौधरी का ही यूपी बीजेपी चीफ बनना तय माना जा रहा है।   नामांकन से पहले पंकज चौधरी ने कहा- बीजेपी के सभी सांसदों को आज बुलाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है, सभी को इसके लिए बुलाया गया है।   दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी दफ्तर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने \“प्रभु राम\“ और \“हर-हर महादेव\“ के जयकारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।

पार्टी दफ्तर में अब बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई बड़े नेता उनके प्रस्तावक बने। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बता दें कि शाम तक नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी का समय है। प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की औपचारिक घोषणा रविवार को केंद्रीय चुनाव अधिकारी व मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।  
पंकज चौधरी के प्रस्तावक बने सीएम योगी आदित्यनाथ पंकज चौधरी के प्रस्तावकाें में मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री कैशव प्रसाद माैर्य व ब्रजेश पाठक, स्मृति ईरानी,स्वतंत्र देव सिंह,सूर्य प्रताप शाही, ए के शर्मा, कमलेश पासवान असीम अरुण, सुरेश कुमार खन्ना व बेबी रानी मौर्य हैं।     

पूर्व सांसद और  पूर्व केंद्रीय मंत्री  साध्वी निरंजन ज्योति दोपहर 12 बजे के करीब ही भाजपा  कार्यालय पहुंच गई थीं। पूर्व सांसद निरजंन ज्योति ने कहा कि संगठन पर्व चल रहा है, मैं उसी में शामिल होने के लिए आई हूं। पूर्व सांसद ने कहा कि मुझे कोई अपेक्षा नहीं है, मैं सिर्फ संगठन पर्व में शामिल होने के लिए पार्टी ऑफिस आई हूं।   केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को प्रदेश अध्यक्ष चुनने के लिए केंद्रीय चुनाव अधिकारी बनाया गया है। केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े की उपस्थिति में शनिवार काे नामांकन होगा। इन दोनों वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं की लखनऊ में मौजूदगी से यह स्पष्ट है कि नये अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से और केंद्रीय नेतृत्व की मोहर के साथ ही होगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737