पकड़े गए शातिरों के बारे में जानकारी देते डीसीपी सृष्टि गुप्ता।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। पुलिस ने अंतरराज्यीय वीजा धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच शातिरों को देश के अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि गिरोह बड़े पैमाने पर युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जांच जारी है और जल्द और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पकड़े गए शातिर फिनलैंड, आस्ट्रेलिया और इटली के वर्क वीज़ा दिलाने का झांसा देकर आठ युवकों से 48 लाख रुपये ठग चुके थे।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों से 8 मोबाइल फोन, 1 लैपटाप, 40 पासपोर्ट, फिनलैंड के 4 फर्जी टीआरसी कार्ड, 6 चेकबुक, कई नकली मुहरें, करीब 10 एटीएम कार्ड, 6.75 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। साथ ही संबंधित बैंक खातों में मौजूद 4 लाख रुपये भी फ्रीज कर दिए गए हैं। |