नई दिल्ली। सरकारी बैंक शेयरों (PSU Bank Shares) में पिछले 3 महीनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है और पीएसयू बैंक के मर्जर व FDI लिमिट को बढ़ाए जाने से जुड़ी खबरों के बाद हर स्तर से इनमें खरीदारी आ रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मर्जर के जरिए सरकार, सरकारी बैंकों की संख्या को घटाकर 12 से 4 कर सकती है। इसी वजह से सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऐसे में लाखों निवेशक इन 3 शेयरों में निवेश का मन बना रहे हैं। इन तीनों शेयरों को लेकर हमने एक्सपर्ट से अहम सवाल किए हैं कि आखिर इन्हें किन भाव पर खरीदा जाए और किस टारगेट के आने का इंतजार करें।
SBI समेत अन्य बैंक शेयरों पर एक्सपर्ट की राय
आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर, जिगर एस पटेल ने एसबीआई, पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ौदा, तीनों बैंक शेयरों में खरीदारी के लिए अहम टेक्निकल लेवल सुझाए है। जिगर पटेल ने कहा कि एसबीआई के शेयरों 960 रुपये के स्तर पर अच्छा सपोर्ट है, जबकि ऊपरी स्तर पर यह स्टॉक 990 रुपये के पार जाने के लिए संघर्ष कर रहा है। अगर यह लेवल ब्रेक होता है तो 1000 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों के लिए 124 रुपये का स्तर अहम सपोर्ट है, जबकि 128 का लेवल इसके लिए बड़ा रेजिस्टेंस है। अगर यह स्टॉक 128 रुपये के ऊपर निकलता है तो 131 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों को लेकर जिगर एस पटेल का मानना है कि 295 रुपये का इस शेयर का मजबूत सपोर्ट है, जबकि 304 रुपये पर रेजिस्टेंस है। अगर यह स्टॉक 304 रुपये के ऊपर ट्रेड करता है तो 310 रुपये तक के स्तर देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सरकारी बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की मची लूट, OFS 400% हुआ सब्सक्राइब; 3 दिसंबर को आप भी लगा सकेंगे बोली
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |