Atlanta Electrical IPO लिस्टिंग पर निवेशकों को मिला जोरदार मुनाफा!
नई दिल्ली। Atlanta Electrical IPO ने निवेशकों की सही कमाई करा दी है। इसकी लिस्टिंग से 13.66 फीसदी का लाभ मिला है। इसका इश्यू प्राइस 754 रुपये का है। किसी आईपीओ से हकीकत में कितना मुनाफा मिला है, ये उसकी लिस्टिंग पर ही पता चलता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सबसे पहले जानते हैं कि Atlanta Electrical IPO कितने पर लिस्ट हुआ।
Atlanta Electrical IPO: कितने पर हुआ लिस्ट?
इसका इश्यू प्राइस 754 रुपये का था। इसकी लिस्टिंग 857 रुपये प्रति शेयर पर हुई है। इससे निवेशकों कुल 103 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा मिला है। इस आईपीओ का लॉट साइज 19 शेयर्स का है। इस आईपीओ से निवेशकों को कुल 1957 रुपये का लाभ मिला है।
इस आईपीओ में निवेशकों ने कुल 14.326 रुपये लगाए हैं।
अब जानते हैं कि अभी इसका शेयर प्राइस क्या चल रहा है।gorakhpur-city-crime,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar, I love Muhammad banners, PPganj, removed by police,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,I love Muhammad banners,PPganj police action,Uttar Pradesh news
Atlanta Electrical का कितना है शेयर प्राइस?
Atlanta Electrical की लिस्टिंग तो पॉजिटिव हुई है। हालांकि इसकी लिस्टिंग के बाद ही इसका शेयर प्राइस कम होने लगा है। इसके शेयर की कीमत अभी 812.90 रुपये चल रही है। इसमें 44.10 रुपये प्रति शेयर की गिरावट है, जो प्रतिशत में 5.15 फीसदी है।
Atlanta Electrical IPO बेसिक डिटेल
- प्राइस बैंड- 718 रुपये से 754 रुपये
- लॉट साइज- 19 इक्विटी शेयर्स
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 718 रुपये से 754 रुपये था। इसका इश्यू प्राइस 754 रुपये का था। साथ ही इस आईपीओ को लेने के लिए 19 शेयर्स खरीदने होते। इसका अर्थ हुआ कि निवेशकों को इस आईपीओ को लेने के लिए 14.326 रुपये निवेश करने होंगे।
(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
“ आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
 |