TRP scam : TRP के नाम पर दर्शकों के आंखों में धूल झोंकने का मामला सामने आया है। केरल में टीवी रेटिंग बढ़ाने को लेकर एक बड़ा स्कैम का खुलासा हुआ है। इस स्कैम में केरल के एक टीवी चैनल के मालिक के साथ-साथ BARC का कर्मचारी भी शामिल था। कैसे हो रहा था यह गोरख धंधा बताते हुए सीएनबीसी आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने कहा कि केरल में TRP धांधली का बड़ा मामला समाने आया है जिसमें 100 करोड़ के TRP स्कैम का पता चला है। इसमें केरल टीवी चैनल के मालिक और BARC कर्मचारी की सांठगांठ पाई गई है।
जांच से पता चलता है कि BARC कर्मचारी पैसे लेकर रेटिंग के मीटर्स की जानकारी दे रहा था। मीटर वाले इलाके में चैनल लैंडिंग पेज पर दिखाया जाता था। इससे चैनल की रेटिंग बढ़ाने में मदद होती थी और रेटिंग बढ़ा कर विज्ञापन लेने का खेल चल रहा था। केरल पुलिस ने जांच में सबूत पकड़े है। केरल पुलिस के मुताबिक ये 100 करोड़ रुपए का स्कैम है।
इस स्कैम में व्हाट्सएप चैट और क्रिप्टो के जरिए पैसे देने की बात सामने आई है। केरल टेलीविजन फेडरेशन ने इसकी शिकायत की थी। टीवी विज्ञापन इंडस्ट्री करीब 50000 करोड़ रुपए की है। मलेशिया और थाईलैंड में फोन फार्मिंग का भी मामला सामने आया है। फोन फार्मिंग के जरिए यूट्यूब के व्यूज बढ़ाने की कोशिश होती है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/dhoni-kohli-video-ms-dhoni-personally-drove-the-car-for-virat-kohli-rishabh-pant-was-also-present-at-party-in-ranchi-article-2296268.html]Dhoni-Kohli VIDEO: धोनी ने विराट कोहली के लिए खुद ड्राइव की कार, रांची में हाई-प्रोफाइल पार्टी में ऋषभ पंत भी रहे मौजूद अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 12:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/this-situation-is-like-covid-kiran-bedi-expresses-concern-over-rising-pollution-in-delhi-demands-action-from-pmo-article-2296225.html]\“यह स्थिति कोविड जैसी\“, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर किरण बेदी ने जताई चिंता, PMO से की कार्रवाई की मांग अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 11:51 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/will-the-bjp-bet-on-a-woman-president-in-up-deliberations-are-escalating-in-delhi-with-a-decision-expected-by-january-15th-article-2296159.html]Up BJP president: यूपी में महिला अध्यक्ष पर BJP खेलेगी दांव? दिल्ली में मंथन तेज, 15 जनवरी के बाद आ सकता है फैसला अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 12:00 PM
मनमानी रेटिंग के खेल पर लगाम की तैयारी
मनमानी रेटिंग के खेल पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने रेटिंग में बदलाव के लिए ड्राफ्ट जारी किया है। इसके लिए एजेंसी को कम से कम 120000 मीटर लगाने होंगे। लैंडिंग पेज की रेटिंग मान्य नहीं होगी। कोई भी ब्रॉडकास्टर रेटिंग एजेंसी में 20% से ज्यादा हिस्सा नहीं ले पाएगा। इस पर सरकार ने इंडस्ट्री से 5 दिसंबर तक सुझाव मांगे हैं।
फेसबुक पर महिला से दोस्ती करना पड़ा भारी, ऑनलाइन निवेश के नाम पर बिल्डर से ठगे 60 लाख रुपये |