जागरण संवाददाता, बरेली। तकनीकी खराबी के चलते वायुसेना के एडवांस लाइट हेलीकाप्टर की सोमवार को मीरगंज में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। सुरक्षित लैंडिंग के बाद तकनीकी खराबी को जांचने पहुंची टीमें रातभर लगी रही, लेकिन सुबह तक वह ठीक नहीं हो सका। अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम तक हेलीकाप्टर यहां से रवाना हो सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सोमवार शाम करीब चार बजे, अचानक से मीरगंज के गोरा लोकनाथ गांव के ऊपर वायुसेना का एक हेलीकाप्टर डगमाता हुआ दिखाई दिया। लोगों ने देखा तो एक बार को घबराए और फिर कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में हेलीकाप्टर ने गांव के ही विनोद शर्मा के खेत में लैंडिंग की।
खेतों में आस-पास काम कर रहे लोगों ने जब हेलीकाप्टर देखा तो वहां पर भीड़ जुटने लगी। रात में वायुसेना की टीम ने खेत में ही कैंप लगाया, मंगलवार सुबह तक हेलीकाप्टर ठीक नहीं हो सका। अधिकारियों का कहना है कि, शाम तक हेलीकाप्टर उड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। |