परीक्षा के तीन महीने बाद भी नहीं जारी हुआ स्नातक का रिजल्ट
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में परीक्षा के तीन महीने से अधिक बीतने के बाद भी स्नातक सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका है। इस कारण छात्र-छात्राओं की परेशानी लगातार बढ़ रही है। वे रिजल्ट के लिए कालेज से लेकर विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
स्नातक सत्र 2024-28 के तहत सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही समाप्त हो गई। इसके बाद मूल्यांकन कार्य कराया गया। स्नातक सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में लगभग एक लाख 20 हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं। थ्योरी की परीक्षा के बाद कालेजों में प्रैक्टिकल की परीक्षाएं हुई।
बताया जा रहा है कि कई बार रिमाइंडर दिए जाने के बाद और प्रैक्टिकल के अंक अपलोड करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से लिंक जारी करने के बाद भी कालेजों ने इंटरनल समेत प्रैक्टिकल और अन्य अंक उपलब्ध नहीं कराए। इस कारण रिजल्ट प्रकाशन में देरी हो रही है। लोकभवन की ओर से लगातार सभी विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक सत्र को नियमित करने को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है।
पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में भी विश्वविद्यालय स्तर पर लंबित परीक्षाएं, संपन्न परीक्षाएं, जारी परिणाम और लंबित परिणाम को लेकर सभी विश्वविद्यालयों से रिपोर्ट मांगी गई थी। लोकभवन ने हर हाल में समय पर परीक्षा और परिणाम जारी करने का निर्देश दिया था। इसमें बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को भी एकेडमिक कैलेंडर का पालन किए जाने की बात कही गई थी।
मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक डा. राम कुमार ने बताया कि परीक्षा विभाग के स्तर से स्नातक सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी करने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। आठ से दस दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीजी सेकंड सेमेस्टर का परिणाम जारी किया जाना है। इस महीने दोनों ही परीक्षाओं का परिणाम जारी हो जाएगा। 15 फरवरी से पहले स्नातक फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
नई एजेंसी पहली बार जारी करेगी स्नातक का परिणाम
विश्वविद्यालय में स्नातक से लेकर पीजी तक के लिए परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए नई एजेंसी को जिम्मेदारी पिछले दिनों दी गई है। ऐसे में नई एजेंसी पहली बार स्नातक का रिजल्ट जारी करेगी। इससे पहले एजेंसी ने पीजी का रिजल्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि एजेंसी पर कार्य का दबाव है।
मार्च में होगी स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा
विश्वविद्यालय की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर का शत प्रतिशत पालन नहीं हो पा रहा है। कैलेंडर के अनुसार स्नातक सेकंड सेमेस्टर (2024 - 28) का परिणाम 15 दिसंबर तक जारी होना था। दूसरी ओर इसी सत्र में नामांकित विद्यार्थियों की थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 16 जनवरी से होनी थी। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि मार्च में स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा करा ली जाएगी। जुलाई तक सत्र को नियमित करने का लक्ष्य है। |
|