search
 Forgot password?
 Register now
search

नोएडा में 21 से 26 जनवरी तक बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश से पहले बढ़ा प्रदूषण का संकट

cy520520 1 hour(s) ago views 479
  

21 जनवरी की सुबह कोहरा या धुंध छाए रहने की संभावना।



जागरण संवाददाता, नोएडा। जनवरी के तीसरे सप्ताह में नोएडा का मौसम और पर्यावरण दोनों ही आमजन के लिए चुनौती बनते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार 6 किलोमीटर प्रतिघंटा रही, जबकि आर्द्रता 58 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई।

मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी की सुबह कोहरा या धुंध छाए रहने की संभावना है। वहीं 22 से 25 जनवरी के बीच वर्षा के आसार हैं, जिससे तापमान में दो डिग्री तक गिरावट हो सकती है। 26 जनवरी तक सुबह के समय कोहरे का असर बना रह सकता है।

हालांकि मौसम में बदलाव की उम्मीद के बीच सबसे गंभीर चिंता का विषय वायु प्रदूषण बना हुआ है। मंगलवार को नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 382 दर्ज किया गया, जिससे यह देश के तीसरे सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया। पहले स्थान पर गुरूग्राम रहा, जहां एक्यूआइ 394 दर्ज किया गया, जबकि गाजियाबाद 393 के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में स्थिति और भी चिंताजनक रही। सेक्टर-125 में एक्यूआइ 393, सेक्टर-1 में 392 और सेक्टर-62 में 369 दर्ज किया गया। सबसे खराब स्थिति सेक्टर-116 की रही, जहां एकयूआइ 398 तक पहुंच गया। वहीं ग्रेटर नोएडा का औसत एक्यूआइ 375 रहा, लेकिन वहां भी कई इलाके बेहद प्रदूषित पाए गए।

नालेज पार्क थर्ड में एक्यूआइ 338 दर्ज किया गया, जबकि नालेज पार्क फाइव में एक्यूआई 412 रहा, जो पूरे क्षेत्र में सबसे अधिक प्रदूषित इलाका साबित हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार वर्षा से अस्थायी रूप से प्रदूषण में कमी आ सकती है, लेकिन कोहरे और ठंडी हवा के कारण प्रदूषक तत्व वातावरण में लंबे समय तक टिके रहते हैं।

ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन की ओर से प्रदूषण नियंत्रण के दावों के बावजूद जमीनी हालात सवाल खड़े कर रहे हैं। नोएडा में ठंड अब सिर्फ मौसम की नहीं, सांसों की भी परीक्षा ले रही है।

यह भी पढ़ें- डिलीवरी ब्वॉय मुनेंद्र को मिली दिलेरी की सजा! पुलिस पर लगाया जबरन तारीफों वाले तीन वीडियो शूट कराने का आरोप
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150982

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com