deltin33 • 2025-11-26 19:07:35 • views 904
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, महाेबा। उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से झांसी जा रही महिला रेल यात्री के पर्स से 18 हजार की नकदी किसी ने चोरी कर ली। पीड़िता की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
शहर के मुहल्ला गांधीनगर निवासी अनुष्का मित्तल ने बताया कि वह 26 अक्टूबर की सुबह करीब सवा 11 बजे उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से झांसी जा रही थी। वह कोच की सीट पर बैठी थी तभी किसी ने उसके हैंड बैग से 18 हजार की नकदी पार कर दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कुछ देर बाद उसने बैग देखा तो नकदी गायब थी। खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। उसने इसकी सूचना थाना जीआरपी में दी। थानाध्यक्ष अजय भदौरिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही घटना का राजफाश कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अवंतिका संग ऋषिकेश में लिए सात फेरे, पहाड़ी परंपरा से हुई शादी |
|