अंतरिक्षयात्रियों की अंतरिक्ष स्टेशन से वापसी के लिए चीन ने भेजा यान
पीटीआई, बीजिंग। चीन ने अंतरिक्षयात्रियों की अंतरिक्ष स्टेशन से वापसी में मदद के लिए मंगलवार को शेनझोउ-22 अंतरिक्षयान भेजा।
चीन के मानव अंतरिक्ष एजेंसी (सीएमएसए) ने बताया कि बिना चालक वाला शेनझोउ-22 अंतरिक्षयान अपने साथ भोजन, चिकित्सा उपकरण, फल और सब्जियों के साथ ही शेनझोउ-20 अंतरिक्षयान की क्षतिग्रस्त विंडो ठीक करने के लिए उपकरण ले गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शेनझोउ-22 को चीन के जिउक्वान सेटेलाइट लांच सेंटर से लांग मार्च-2एफ वाई 22 कैरियर राकेट से लांच किया गया। लांच के लगभग 10 मिनट बाद, शेनझोउ-22 रॉकेट से अलग हो गया और अपनी तय कक्षा में चला गया और बाद में स्पेस स्टेशन से डाक हो गया।
शेनझोउ-20 अंतरिक्ष मलबे से क्षतिग्रस्त हो गया है। शेनझोउ-22 तीन अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में मदद करेगा। अंतरिक्षयात्री अप्रैल में लौटने वाले हैं। चीन का शेनझोउ-20 अंतरिक्षयान मलबे से टकरा गया था, जिससे विंडो को नुकसान पहुंचा। |