deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

यूपी में सर्किल रेट को लेकर जल्द होगा बदलाव, लागू होंगे शहर में नए रेट

Chikheang 2025-11-16 00:37:38 views 615

  



जागरण संवाददाता, कानपुर। जमीनों के सर्किल रेट में एकरूपता पर सब रजिस्ट्रार फीड बैक तैयार कर रहे हैं। प्रदेशभर के जिलों की जमीनों की कीमत का सरलीकरण किया गया है। जमीन खरीदने के एक जैसे मानक तय किए गए हैं। इस पर सभी सब रजिस्ट्रार से फीड बैक मांगा गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  

  

एक माह में फीड बैक मिलने के बाद सर्किल दर मानकीकरण समिति समीक्षा करेगी। इसके बाद यह नए सर्किल रेट पूरे प्रदेश में लागू किए जाएंगे। शहर में इस साल सितंबर माह में नए सर्किल रेट लागू हुए थे। इसलिए अब अगले वर्ष सितंबर माह से यह नए रेट लागू किए जाएंगे।

  


कई जिलों में 18 मीटर तक सर्किल रेट ही तय नहीं थे, क्योकि वहां पर 18 मीटर सड़क पर आवासीय योजना ही नहीं थी। हर जिले के सब रजिस्ट्रार जमीनों के सर्किल रेट के प्रस्ताव तैयार करते थे। इसके बाद जिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद सर्किल रेट लागू कर दिए जाते थे। सर्किल रेट में एकरूपता लाने के लिए सर्किल दर मानकीकरण समिति बनाकर प्रस्ताव मांगे गए थे।

  

  

इस समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी थी। अब प्रदेशभर में सड़कों के हिसाब से जमीन की कीमत के अनुसार प्रतिशत में रेट तय हुए हैं। मकान व दुकान की आरबीसी व आरसीसी निर्माण में एकरूपता रहेगी। अब तीन से छह, छह से 12, 12 से 18, 18 से 30 मीटर सड़क पर रेट लिस्ट के हिसाब से प्रतिशत में सर्किल रेट तय किए गए हैं।

  

  

समिति के सदस्य व एआइजी स्टांप श्याम सिंह बिसेन ने बताया कि एकरूपता के तैयार सर्किल रेट की सूची सभी जिलों में भेज दी गई है। सर्किल रेट की मानकीकृत सूची पर फीड बैक मांगा गया है। कहा गया है कि अपने यहां की स्थिति के अनुसार तय प्रारूप पर फीड बैक दिया जाए। सभी रजिस्ट्रार अपने क्षेत्र की जमीन, दुकान, मकान के सर्किल रेट पर फीड बैक तैयार करने लगे हैं।

  

  

फीड बैक तैयार करने के बाद सर्किल दर मानकीकरण समिति समीक्षा करेगी। एआइजी स्टांप श्याम सिंह बिसेन कानपुर, बरेली, चित्रकूटधाम मंडल के जिलों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद जरूरत पर ही आंशिक संशोधन होगा।उनका कहना है कि जिस जिले में इस वर्ष जिस माह में सर्किल रेट लागू किए गए थे, अगले वर्ष उसी माह से यह एकरूपता वाले सर्किल रेट लागू होंगे।

  

यह भी पढ़ें- कानपुर का डॉग शो का अजब नजारा... चश्मा लगा अमेरिकी बुली मिस्टर माफिया कैटवॉक करता दिखा, पिटबुल पहुंचा तो मचा हंगामा

यह भी पढ़ें- शादी के लिए रुपये लेने जा रहा..... कानपुर में बेटी की डोली उठने से पहले पिता ने दी जान, 25 नवंबर को आनी थी बरात

यह भी पढ़ें- Delhi Blast: कानपुर मेडिकल कालेज में आतंकी शाहीन के साथ बर्खास्त हुए थे ये तीन डाक्टर, जाना चाहते थे विदेश

यह भी पढ़ें- कानपुर में जरीब चौकी आरओबी निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण जल्द, इतने करोड़ रुपये मुआवजा देगा सेतू निगम
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

Forum Veteran

Credits
112764