पाकिस्तान के सेना प्रमुख को मिले असीमित अधिकार (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की संसद ने बुधवार को भारी हंगामे के बीच 27वें संवैधानिक संशोधन को मंजूरी दे दी। 27वां संविधान संशोधन विधेयक दो-तिहाई बहुमत से पारित कर दिया। इसके तहत पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के अधिकारों में विस्तार किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल, पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर अब रक्षा बलों के प्रमुख के नए पद पर पदोन्नत होंगे और औपचारिक रूप से नौसेना और वायु सेना की कमान भी संभालेंगे। अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद, वह अपने पद पर बने रहेंगे और उन्हें आजीवन कानूनी छूट प्राप्त होगी।
संवैधानिक संशोधन को मंजूरी
भारी हंगामे के बीच पाकिस्तान की संसद ने बुधवार को देश के सेना प्रमुख की शक्तियों का विस्तार करने तथा सर्वोच्च न्यायालय के कार्यक्षेत्र को सीमित करने के लिए एक संवैधानिक संशोधन को मंजूरी दे दी। पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली ने इसे दो तिहाई से भी ज्यादा मतों के साथ पास कर दिया।
वहीं, पाक सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी दलों ने इस कदम को “लोकतंत्र का अंतिम संस्कार” करार दिया है। आलोचकों का कहना है कि यह कदम लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाता है। (समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने संविधान में किया संशोधन, आसिम मुनीर को बनाया कमांडर ऑफ डिफेंस फोर्सेज |