मैलानी-नानपारा रेल रूट की ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ा,15 अक्टूबर तक रहेगी निरस्त
जागरण संवाददाता, लखीमपुर। रेलवे विभाग ने मैलानी-नानपारा मार्ग की ट्रेनों का निरस्तीकरण 15 दिन और बढ़ाकर अब 15 अक्टूबर तक कर दिया है।बारिश और बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी से बीते तीन माह पहले 29 जून को मैलानी-नानपारा रेल मार्ग के भीरा और पलिया कलां स्टेशनों के बीच अतरिया क्रॉसिंग के पास ट्रैक के नीचे से पानी का रिसाव आर पार होने लगा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिस कारण नानपारा की ओर से आने वाली तीनों गाड़ियों को 10 किलोमीटर प्रति घंटे का कासान लेकर मैलानी की तरफ भेजा गया था।रेल ट्रैक के नीचे पानी का रिसाव कम न होने के चलते 30 जून से इस रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन बंद चल रहा है।रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा रेलवे ट्रैक के आसपास पानी भरा होने के चलते अभी तक रेलवे ट्रैक को फिट नहीं दिया जा सका है।new-delhi-city-local,delhi police,delhi police,azadpur metro theft,ac copper pipe theft,azadpur metro police,theft arrest delhi,crime investigation delhi,scrap dealer arrest,delhi crime news,Delhi news
जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलामंत्री अंकित गोयल का कहना है कि रेल विभाग द्वारा जब तक मैलानी नानपारा रूट के भीरा पलिया रेलवे स्टेशनों मध्य हर वर्ष बाढ़ के पानी से रेल लाइन कट जाती है,जब तक इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं होगा तबतक यह समस्या आगामी वर्षों में भी बनी रहेंगी और रेल यात्रियों को परेशानी का सामना निरंतर करना पड़ेगा।
 |