दिल्ली हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा से एक मौलवी को हिरासत में लिया है। सांकेतिक तस्वीर
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिल्ली में हुए हमले के बाद फरीदाबाद से संचालित एक आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में हरियाणा के एक धर्मगुरु को हिरासत में लिया है। पुलिस मौलवी को श्रीनगर ले आई है, जहां उससे आतंकी मॉड्यूल के बारे में पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली अटैक के बाद की गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
|