सुबह 1.30 घंटे तक अपने लोगों से फीडबैक लेते रहे नीतीश कुमार (PTI)
राज्य ब्यूरो, पटना। चुनावी सभाओं की भागम-भाग के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) सोमवार की सुबह इत्मीनान में थे। सुबह डेढ़ घंटे तक वह जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ फीडबैक पर बात करते रहे।
सुबह 10 बजे के करीब केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी व ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी को मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर बुलाया और 11.30 तक उनसे बात करते रहे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने नेताओं से उन इलाकों का फीडबैक लेते रहे जहां वे लोग चुनाव प्रचार में गए थे। पहले चरण के मतदान के बाद रिपोर्ट ली थी। अगले चरण के मतदान पर चर्चा हुई। बात इस पर भी शुरू हुई कि विपक्ष के झूठ का लोगों में क्या असर है।
इस पर सभी ने अपने-अपने अनुभव पर बात की। वोटिंग पैटर्न किस तरह से रहा इस पर भी बातें हुईं। कुछ प्रत्याशियों की रिपोर्ट पर खास तौर पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री इस दौरान पूरी तरह से आश्वस्त दिखे।
चुनावी सभाओं को लेकर मुख्यमंत्री की व्यस्तता इस तरह की रहती थी कि वह दोपहर का भोजन हेलीकॉप्टर या फिर अगर सड़क मार्ग से चले तो अपने वाहन पर ही कर लिया करते थे। साथ में दालपूरी जाता था उनके लंच के लिए।
काफी दिनों बाद उन्होंने चावल-दाल लंच में लिया। फीडबैक को लेकर अपने कोर ग्रुप के साथ अनौपचारिक विमर्श के बाद दोपहर 12 बजे के करीब वह अपनी दिनचर्या में फिर से सक्रिय हो गए।
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार चुनाव का निर्णायक दौर, अब जनता के हाथ सत्ता की चाबी
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: \“हम 18 नवंबर को शपथ लेंगे...\“, दूसरे फेज की वोटिंग से पहले तेजस्वी यादव का एलान |