deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Faridabad RDX News: फरीदाबाद के मेडिकल कॉलेज से 350 KG RDX और AK-47 राइफलें बरामद, गिरफ्तार डॉ. अदील की निशानदेही पर हुई छापेमारी में मिली बड़ी सफलता

deltin33 2025-11-10 16:47:20 views 562

Jammu and Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हरियाणा के फरीदाबाद से 350 किलोग्राम RDX विस्फोटक और दो AK-47 राइफलें बरामद की हैं। यह बरामदगी, कथित आतंकवादी संबंधों की चल रही जांच में गिरफ्तार किए गए एक डॉक्टर द्वारा किए गए खुलासे के बाद हुई है। यह घटनाक्रम तब सामने आया जब कुछ दिन पहले अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) में एक सीनियर रेजिडेंट डॉ. अदील के निजी लॉकर से एक AK-47 राइफल मिली थी।



Large quantity of IED-making material & ammunition has been recovered by J&K Police during investigation from Faridabad. More details awaited. pic.twitter.com/qlC3sIexjv — ANI (@ANI) November 10, 2025








आतंकी पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार डॉ. आदिल से शुरू हुई थी जांच




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/tirupati-trust-gets-68-lakh-kg-fake-ghee-from-dairy-that-never-procured-milk-cbi-finds-shocking-details-article-2268723.html]Tirumala: फर्जी डेयरी ने तिरुपति ट्रस्ट को सप्लाई किया ₹250 करोड़ का 68 लाख किलो \“नकली घी\“, CBI जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे
अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 12:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/assam-himanta-biswa-sarma-cabinet-approves-bill-to-ban-polygamy-proposes-7yr-jail-term-for-guilty-article-2268464.html]Assam: असम में बहुविवाह पर लगेगी रोक, हिमंत बिस्वा सरमा कैबिनेट ने विधेयक को दी मंजूरी, दोषी को 7 साल की जेल का प्रस्ताव
अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 10:35 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/rajnath-singh-s-caution-to-yunus-unsettles-bangladesh-prompts-guarded-response-article-2268318.html]\“जुबान संभालकर बोलें...\“, राजनाथ सिंह की यूनुस को कड़ी चेतावनी से बांग्लादेश परेशान, विदेश मंत्रालय ने दिया सधा हुआ जवाब
अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 10:18 AM

पुलिस जांच की शुरुआत डॉ. आदिल नामक उस डॉक्टर से हुई थी, जिसे कुछ दिन पहले श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने के आरोप में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। डॉ. आदिल ने पहले जम्मू-कश्मीर के सरकारी मेडिकल कॉलेज, अनंतनाग में रेजिडेंट डॉक्टर के तौर पर काम किया था। डॉ. आदिल की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उनके पुराने लॉकर की तलाशी ली, तो वहां से एक AK-47 राइफल बरामद हुई। यह पहली बरामदगी थी, जिसने अधिकारियों को उनके सहयोगी दूसरे डॉक्टर तक पहुंचाया और हरियाणा के फरीदाबाद से 350 किलोग्राम RDX का जखीरा बरामद करने में मदद मिली।



श्रीनगर पुलिस इस जांच का नेतृत्व कर रही है, जिसका दायरा अब जम्मू-कश्मीर से बाहर निकलकर हरियाणा में संभावित लिंक तक फैल गया है। फरीदाबाद में RDX और AK-47 की बरामदगी इस नेटवर्क की अंतर-राज्यीय पहुंच को दिखाता है।



अस्पताल में कहा से आए हथियार?



एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बड़ी बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि हथियार अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों डॉक्टरों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार अस्पताल परिसर तक कैसे पहुंचे और क्या इसमें कोई बड़ा नेटवर्क शामिल है। कॉलेज के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।



अधिकारी ने पुष्टि की कि, \“सभी कानूनी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है, और हथियारों तथा विस्फोटकों की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।\“ जब्त की गई AK-47 राइफलें और RDX पुलिस हिरासत में हैं, और जांच आगे बढ़ने पर और डिटेल्स साझा किए जाएंगे।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

administrator

Credits
89220