जागरण संवाददाता, लखनऊ। मृत महिला को जिंदा बताते हुए करोड़ों रुपये की जमीन का एग्रीमेंट करने के बाद ठगी करने वाले दो आरोपितों को वजीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कई आरोपित फरार हैं।
पुलिस इनकी तलाश में है। वजीरगंज इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक, ठाकुरगंज के मोहनीपुरवा निवासी गणेश प्रसाद यादव ने माविया हसन, एजाज हसन, संतोष कुमार यादव और आठ अन्य के खिलाफ जाली कागजात के आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गणेश ने आरोप लगाए कि उनकी मां छेदाना की 1996 में मौत हो चुकी है। साजिशन आरोपितों ने अन्य महिला को उनकी मां के स्थान पर खड़ा कर जमीन का एग्रीमेंट करा लिया और लाखों रुपये ले लिए।
उन्हें ठगी की जानकारी हुई तो खरीदार से संपर्क किया। इसी के बाद वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने नामजद संतोष और एजाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। |