Punjab: ढूंढती रह गई पंजाब पुलिस, ऑस्ट्रेलिया भाग गए रेप के आरोपी AAP विधायक पठानमाजरा

deltin33 2025-11-9 21:47:22 views 1095
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा, कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया भाग गए हैं। कुछ दिन पहले ही वे विदेश से एक वीडियो इंटरव्यू में दिखाई दिए थे। बता दें कि हरमीत सिंह पठानमाजरा पर सितंबर से बलात्कार के एक मामले में फरार हैं। यह मामला पंजाब पुलिस के लिए बड़ी शर्मिंदगी का कारण बन गया है, क्योंकि पुलिस ने सनौर विधायक के कई ठिकानों पर छापे मारे, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाई। अधिकारियों ने बताया कि अब उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।



पठानमाजरा शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से एक पंजाबी वेब चैनल के इंटरव्यू में नजर आए। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे तभी भारत लौटेंगे जब उन्हें ज़मानत मिल जाएगी। पहली बार विधायक बने पठानमाजरा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया और कहा कि यह पूरा मामला उन्हें फंसाने की “राजनीतिक साज़िश” है। उन्होंने दावा किया कि यह कदम उन लोगों की आवाज़ दबाने के लिए उठाया गया है जो पंजाब की जनता के हक में बोलते हैं। उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा, “पंजाब में अब बड़े मुद्दों पर मंत्रियों और विधायकों की राय नहीं ली जाती। अभिव्यक्ति की आज़ादी पर रोक लगाई जा रही है। दिल्ली में हार के बाद वही नेता अब पंजाब पर हावी हो गए हैं और वे यहां भी हालात बिगाड़ रहे हैं।”



भगोड़ा घोषित करने की तैयारी




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/rahul-gandhi-knows-results-of-the-bihar-election-2025-bjp-taunts-congress-his-jungle-safari-in-mp-article-2266878.html]Rahul Gandhi: \“उन्हें पता है बिहार चुनाव के नतीजे...\“; जंगल सफारी पहुंचे राहुल गांधी पर BJP का तंज, पूछा- \“जानवरों से वोट मांगने के लिए आए हैं\“
अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 5:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pakistan-does-not-want-peace-rss-chief-bhagwat-says-india-must-be-prepared-to-give-befitting-reply-article-2266874.html]\“पाकिस्तान शांति नहीं चाहता, मुंहतोड़ जवाब के लिए रहना होगा तैयार\“, RSS चीफ का पाकिस्तान को दो टूक
अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 4:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/gujarat-ats-arrest-three-isis-terrorists-before-attack-multiple-locations-in-india-arrested-while-supplying-weapons-article-2266870.html]गुजरात में ISIS के तीन आतंकी गिरफ्तार! भारत में कई जगह हमले की कर रहे थे तैयारी, हथियार सप्लाई करते हुए अरेस्ट
अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 4:15 PM

पटियाला की एक अदालत ने पेशी पर हाज़िर न होने के कारण हरमीत सिंह पठानमाजरा को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 2 सितंबर को जब एक टीम हरियाणा के करनाल जिले के डाबरी गांव में उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, तो वे हिरासत से भाग गए। पुलिस का कहना है कि इस दौरान उनके समर्थकों ने गोलियां चलाईं और पत्थरबाजी भी की। हालांकि, पठानमाजरा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे इसलिए भागे क्योंकि उन्हें डर था कि पुलिस उन्हें “फर्जी मुठभेड़” में मार सकती है।



पठानमाजरा के खिलाफ मामला 1 सितंबर को पटियाला के सिविल लाइंस थाने में दर्ज किया गया था। उन पर बलात्कार, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। ज़ीरकपुर की एक महिला ने शिकायत में कहा कि विधायक ने उससे झूठ बोला कि वह तलाकशुदा हैं और इसी आधार पर दोनों के बीच संबंध बने। महिला का दावा है कि 2021 में दोनों ने शादी भी की, लेकिन बाद में उसे पता चला कि पठानमाजरा पहले से शादीशुदा हैं। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक ने उसका यौन शोषण किया, उसे बार-बार धमकाया और उसे अश्लील संदेश और वीडियो भेजे।



पुलिस ने दी ये जानकारी



विधायक के फरार होने और ऑस्ट्रेलिया से उनके वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की जांच पर सवाल उठने लगे हैं। यह मामला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के लिए भी बड़ी शर्मिंदगी बन गया है, क्योंकि पार्टी ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अगर पठानमाजरा के विदेश में होने की पुष्टि हो जाती है, तो केंद्र की एजेंसियों की मदद से उनके प्रत्यर्पण (वापसी) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: captain cooks casino online Next threads: lemon casino 6

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com