तेजस्वी ने केक काटकर की 16 सभाओं की शुरुआत, कहा- आप हमें तोहफा दीजिए, हम युवाओं को तोहफा देंगे

cy520520 2025-11-9 19:07:22 views 1136
  

तेजस्वी यादव ने केक काटक की सभा की शुरुआत



संवाद सूत्र, संझौली (रोहतास)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव का जन्मदिन भी है और उन्होंने आज 16 सभाएं कीं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

काराकाट विधानसभा में अपनी पहली सभा की शुरुआत कर केक काट कर किया। ज्यों ही हेलीकॉप्टर केके स्कूल के मैदान में उतरी युवाओं की हैपी बर्थडे..की गूंज से पूरा मैदान गूंज उठा। अपने जन्मदिन पर तेजस्वी ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे हर घर एक नौकरी देंगे।

जन्मदिन पर घर घर में नौकरी देने का तोहफा का वादा कर युवाओं से अपील की। उन्होंने कहा कि आप हमें तोहफा दीजिए और हम युवाओं को तोहफा देंगे। यहां किसी घर में बेरोजगार नहीं रहेंगे। सरकार बनाने का मौका दीजिए। एक बार तेजस्वी की सरकार बनी तो हर घर में सरकारी नौकरी होगी।

उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को 30 हजार रुपए माताओं और बहनों के खाते में जाएगा। पेंशन 1500 रुपए किया जाएगा। कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रोजगार सृजन की होगी। इस बात पर जोर दिया कि बिहार के लोग आज भी रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं।

इसे रोकने के लिए एक नई औद्योगिक नीति लाई जाएगी। सबको आर्थिक न्याय देना प्राथमिकता है। 20 साल में जितना काम नहीं हुआ है, उससे अधिक काम 20 महीने में करके दिखा देंगे। सिर्फ 20 महीना दीजिए।

उन्होंने अपने पांच मिनट के संबोधन में सबको आश्वस्त किया कि विधानसभा चुनाव राज्य की जनता के पास अपनी और राज्य की तकदीर लिखने का एक अवसर है। मेरा जन्मदिन और पहली सभा से मेरी अपील है, आप मुझे वोट की तोहफा दीजिए। अवसर मिला तो वे बिहार को बदल कर दिखा देंगे। यह सिर्फ वादा नहीं, संकल्प है मेरा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com