जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली राज्य स्वास्थ्य मिशन ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
राज्य कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इसके लिए सभी जिलों में 12 से 21 नवंबर 2025 तक (शनिवार, रविवार और अवकाश को छोड़कर) वाॅक-इन इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।
इस भर्ती के तहत कुल 220 पद भरे जाएंगे, जो दिल्ली की 11 एकीकृत जिला स्वास्थ्य समितियों में विभाजित हैं। बताया गया कि जिन अभ्यर्थियों ने 20 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, केवल वे ही साक्षात्कार में भाग ले सकेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
फार्मासिस्ट पद के लिए बैचलर इन फार्मेसी (बी.फार्म) या डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी.फार्म) योग्यता आवश्यक है और उम्मीदवार का फार्मेसी परिषद में पंजीकृत होना भी आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रखी गई है। उम्मीदवारों का मूल्यांकन कुल 100 अंकों के आधार पर किया जाएगा, जिसमें शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और साक्षात्कार प्रदर्शन शामिल होगा।
नियुक्ति संविदा (काॅन्ट्रैक्ट) के आधार पर 32,600 मासिक मानदेय पर की जाएगी। कंप्यूटर का ज्ञान और सरकारी संस्थान में कार्य अनुभव वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। स्वास्थ्य मिशन ने सभी जिलों को तय मानक प्रक्रिया के अनुसार भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- इंटरफेस प्रक्रिया से की जाएगी सीएम श्री स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती, दिल्ली सरकार ने जारी किया शेड्यूल |