उत्तर प्रदेश के बदायूं से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस लौट रहे युवक को आरोपियों ने जिंदा जलाने की कोशिश की। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शुक्रवार को तीन नाबालिग लड़कों ने एक 20 वर्षीय युवक को बिजली के खंभे से बांधकर आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक की पहचान महबूब के रूप में हुई है। वह 70 प्रतिशत से ज्याजदा जल चुका है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में उन्नत इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
जुमे की नमाज पढ़कर घर लौट रहा था शख्स
यह दर्दनाक घटना बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफ़ाबाद नई बस्ती इलाके में हुई। उस समय महबूब जुमे की नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि एक दिन पहले स्थानीय मस्जिद में महबूब और आरोपियों के बीच कहासुनी हुई थी। शुक्रवार को उन नाबालिग लड़कों ने महबूब को रास्ते में रोक लिया, फिर उसे बिजली के खंभे से बांधकर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। जैसे ही रस्सियां जलकर कमजोर हुईं, महबूब किसी तरह खुद को छुड़ाकर घर की ओर भागा और मदद के लिए चिल्लाने लगा।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-office-hours-updated-due-to-high-pollution-see-new-schedule-article-2265917.html]Delhi Office Hours Changed: दिल्ली में सरकारी दफ्तर की बदली टाइमिंग, जानें कब खुलेंगे और बंद होंगे ऑफिस अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 9:54 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/india-ai-impact-summit-2026-consulate-general-of-india-in-seattle-hosted-a-pre-event-curtain-raiser-focusing-on-people-planet-and-progress-article-2265914.html]India-AI Impact Summit 2026: प्री-ईवेंट प्रोग्राम में टेक CEOs ने समझाईं AI के इस्तेमाल की बारीकियां, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 9:44 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-flagged-off-four-new-vande-bharat-trains-in-varanasi-saying-these-trains-will-enhance-connectivity-article-2265908.html]PM मोदी ने वाराणसी में 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, बोले- ये ट्रेनें कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 9:38 AM
पूरे मामले की हो रही है जांच
महबूब के मामा कैसर ने बताया कि वह गंभीर रूप से झुलस गया है और आंखों के पास सूजन होने की वजह से अभी देख नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि महबूब की हालत थोड़ी सुधरने पर वह हमलावरों की पहचान कर सकेगा। वहीं, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हृदयेश कुमार कठेरिया ने बताया कि इस विवाद को लेकर पहले कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। उन्होंने कहा, “जांच में सामने आया है कि पीड़ित ने खुद पास के एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा था। वहां से सीसीटीवी फुटेज ली गई है, और पूरे मामले की जांच जारी है। फिलहाल यह मामला संदिग्ध लग रहा है।“
महबूब द्वारा बताए गए तीन नाबालिगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना कैसे हुई और इसके पीछे की वजह क्या थी, यह जानने के लिए आगे की जांच जारी है। |