जागरण संवाददाता, वाराणसी। वाराणसी से लखनऊ रूट पर संचालित रोडवेज बसों के किराए में गुरुवार देर रात वृद्धि कर दी गई। वाराणसी से लखनऊ तक सभी स्टेशनों के किराये में 13 रुपये का इजाफा किया गया है। दरअसल, जौनपुर शहर के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन आरओबी की वजह से बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इससे लगभग दस किलोमीटर दूरी बढ़ गई है, लिहाजा परिवहन निगम ने बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके कारण वाराणसी से जौनपुर जाने के लिए 120 रुपये चुकाना पड़ेगा। वहीं, बदलापुर के लिए 170 रुपये देने होंगे।
इसी तरह ढकवा के लिए 189 रुपये और सुलतानपुर का 265 रुपये किराया लागू हो गया है। वाराणसी से जगदीशपुर 351 रुपये, वाराणसी से हैदरगढ़ 395 रुपए और वाराणसी से लखनऊ के लिए 490 रुपये देने होंगे। |