प्रतीकात्मक तस्वीर
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गोरखपुर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की लागत 40 करोड़ रुपये बढ़ कर 392 करोड़ रुपये हो गई है। बढ़ी लागत प्रदेश कैबिनेट से स्वीकृत होने के बाद चयनित निर्माण एजेंसी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनसीसी) निर्माण कार्य शुरू कर देगी। नियोजन विभाग जल्द से जल्द बढ़ी लागत का प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत करने की तैयारी में है, जिससे स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जा सके। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब तक टैक्स सहित इस स्टेडियम की लागत 352 करोड़ रुपये थी, जो कैबिनेट से पास है। चयनित निर्माण एजेंसी ने नियोजन विभाग को जो रेट दिया है वह 392 करोड़ रुपये है। सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा गोरखपुर जिले के लिए जो दरें स्वीकृत हैं, उसके मुताबिक 392 करोड़ रुपये की लागत ठीक है।
कैबिनेट से बढ़ी दर स्वीकृत होने के बाद दो महीने के अंदर स्टे़डियम निर्माण का शिलान्यास कराया जाएगा। दो साल में यह स्टेडियम बनकर तैयार होगा। यह प्रदेश का चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। स्टेडियम गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के पास 50 एकड़ भूमि में बनाया जाना है। नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार के मुताबिक जल्द ही कैबिनेट के समक्ष प्रस्ताव ले जाया जाएगा। |