deltin33 • 2025-11-8 00:38:29 • views 986
आईजीआई एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों की भीड़।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय का कहना है कि शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हवाई उड़ान की सेवा बाधा के पीछे साइबर हमले का कोई हाथ नहीं है।
मंत्रालय का कहना है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की वजह से नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान में घंटों देरी हुई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल के सिस्टम में खराबी की वजह से सैकड़ों हवाई जहाज समय से नहीं उड़ पाए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नहीं हुआ कोई साइबर हमला
आरंभ में इस सिस्टम में गड़बड़ी को साइबर हमले से जोड़कर देखा जा रहा था जिससे सरकार ने साफ इनकार किया है। मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि एयरपोर्ट प्राधिकरण की तरफ से भी इस बात की पुष्टि की गई है कि सिस्टम में गड़बड़ी किसी साइबर हमले की वजह से नहीं हुई।
हर रोज आते जाते हैं 1500 से ज्यादा हवाई जहाज
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर रोजाना 1500 से अधिक हवाई जहाज का आवागमन होता है। उड़ान में देरी की वजह से सैकड़ों यात्रियों को शुक्रवार की सुबह से ही परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों से कहा गया है कि उन्हें उनके हवाई जहाज के उड़ने के बारे में सूचित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट के विकट होते हालात से टेंशन में लाखों यात्री, 300 उड़ानें प्रभावित; देशभर की फ्लाइट्स पर असर |
|