Sankashti Chaturthi 2025 गणेश जी को कैसे करें प्रसन्न?
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मार्गशीर्ष माह में गणाधिप संकष्टी चतुर्थी (Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2025) मनाई जाती है। इस बार यह व्रत शनिवार, 8 नवंबर को किया जा रहा है। इस दिन गणेश जी की पूजा की जाती है और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत खोला जाता है। ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन श्रद्धा से व्रत रखता है और गणेश जी की पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऐसे में आप इस दिन पर गणेश जी की पूजा में उनके कुछ खास चीजें अर्पित कर सकते हैं, जिससे आपको शुभ परिणाम मिल सकत हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।
जरूर अर्पित करें ये चीजें
संकष्टी चतुर्थी की पूजा में आप भगवान गणेश को दूर्वा, सिंदूर, जनेऊ, चंदन, लाल, फूल और हरे रंग के वस्त्र आदि चीजें अर्पित कर सकते हैं। इसके अलावा गणेश जी को मोदक, लड्डू, केले, मीठी पूरन पोली आदि भोग के रूप में अर्पित करें। इसके साथ ही गणेश जी को इस दिन पर नारियल, हल्दी और सुपारी अर्पित करना भी काफी शुभ माना गया है।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
इस तरह अर्पित करें दूर्वा
भगवान गणेश की पूजा में 21 दूर्वा चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में संकष्टी चतुर्थी की पूजा में \“श्री गणेशाय नमः दूर्वांकुरान् समर्पयामि\“ मंत्र का जप करते हुए। 21 दूर्वा जरूर अर्पित करें। ऐसे करने से गणेश भगवान प्रसन्न होते हैं और साधक को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
संकष्टी चतुर्थी के दिन आप शमी के पेड़ की पूजा करें और गणेश भगवान को शमी के पत्ते भी जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से साधक को भगवान गणेश की कृपा की प्राप्ति होती है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें, कि गणेश जी को तुलसी अर्पित नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना गया।
यह भी पढ़ें - Kaal Bhairav Jayanti 2025: काल भैरव जयंती पर करें ये काम, मिलेगी कई समस्याओं से राहत
यह भी पढ़ें - Ganadhipa Chaturthi 2025: गणाधिप संकष्टी कल, रात को करें ये उपाय, नौकरी में मिलेगी उन्नति
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है। |