विजय की रैली में भगदड़ देर से पहुंचे नेता (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के करूर में अभिनेता और राजनेता विजय की रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया। करीब 30 हजार लोग उनकी रैली में पहुंचे थे। भीड़ ज्यादा होने और देर से कार्यक्रम शुरू होने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इसमें कई लोगों की मौत और दर्जनों घायल होने की आशंका है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पीड़ितों की मदद युद्धस्तर पर की जाए। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत राहत और इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
Parliamentary Committee Tenure,Parliamentary Standing Committees,Committee Tenure Extension,Lok Sabha Committees,Rajya Sabha Committees,Indian Parliamentary System,Government Committee Reforms,Parliamentary Affairs India,Opposition Committee Request,Digital desk
क्या है विजय की पार्टी का नाम
विजय जो तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) के अध्यक्ष हैं, वे शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे रैली में पहुंचने वाले थे। लेकिन वे कम से कम 6 घंटे की देरी से पहुंचे। इस दौरान भीड़ लगातार बढ़ती रही और गर्मी के कारण कई लोग बेहोश हो गए। जैसे ही विजय पहुंचे उन्होंने अपनी स्पीच रोककर भीड़ को पानी की बोतलें बांटनी शुरू की। हालांकि, इस दौरान हालात और बिगड़ गए।
पानी की बोतल बांटने के दौरान बिगड़े हालात
अधिकारियों के मुताबिक, जब विजय ने अपने खास अभियान बस से पानी की बोतलें फेंककर भीड़ को बांटनी शुरू की तो लोग पास अपने की कोशिश में गिर पड़े। इसी वजह से भगदड़ मच गई और कई लोग दबकर घायल हो गए। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि एंबुलेंस को भी रास्ता बनाने में मुश्किल हुई और मरीजों को अस्पताल ले जाने में देर लग गई।
तमिलनाडु में अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ से 31 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
 |