UPSSSC Dental Hygienist Final Result: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से डेंटल हाइजिनिस्ट परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर फाइनल रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 288 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें 264 पद सामान्य के लिए और 24 पद विशेष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यहां से डायरेक्ट डाउनलोड करें डेंटल हाइजिनिस्ट परीक्षा का फाइनल रिजल्ट
ऐसे डाउनलोड करें फाइनल रिजल्ट
यूपीएसएसएससी की ओर से डेंटल हाइजिनिस्ट परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीदावरों की सहूलियत के लिए यहां रिजल्ट चेक करने व डाउनलोड करने के लिए आसान स्टेप्स बताए गए है।
- फाइनल परीक्षा का रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर \“UPSSSC Dental Hygienist Final Result\“ रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन हुई थी परीक्षा
यूपीएसएसएससी की ओर से डेंटल हाइजिनिस्ट परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 05 जनवरी, 2025 को किया गया था।
यह भी पढ़ें: SBI PO Mains Result 2025: प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां sbi.co.in से कर सकते हैं डाउनलोड |