निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के बिचौलिये कृष्णु शारदा को कोर्ट ले जाती सीबीआई की टीम।
रवि अटवाल, चंडीगढ़। आय से अधिक संपत्ति बनाने वाले निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर का बिचौलिया कृष्णु शारदा भी करोड़पति है। सीबीआई जांच में खुलासा है कि बिचौलिये और उसकी पत्नी के खाते में दो वर्ष में 1.2 करोड़ रुपये आए हैं। अब सीबीआई ने दोनों को फिर से रिमांड पर लिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी कमाई कहां से आई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीबीआई ने अदालत में कहा कि कृष्णु सरकारी अफसरों की ट्रांसफर, पोस्टिंग के साथ-साथ एफआईआर दर्ज करवाने से लेकर रद करवाने के नाम की भी रिश्वत लेता था। वह आर्म्स लाइसेंस बनवाने के लिए भी रिश्वत लेता था।
बता दें कि मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से आठ लाख रिश्वत लेने की शिकायत पर रोपड़ रेंज के तत्कालीन डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और उसके बिचौलये कृष्णु शारदा को सीबीआई ने 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। तभी से इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं और भुल्लर व कृष्णु की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
भुल्लर के घर से साढ़े सात करोड़ रुपये कैश, ढाई किलो सोना, महंगी कारें, 26 लग्जरी घड़ियां और 50 से ज्यादा नामी-बेनामी संपत्तियों का पता चला है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस भी दर्ज किया गया है।
वहीं बिचौलिये कृष्णु शारदा और उनकी पत्नी हनी शर्मा के बैंक खातों में 1.2 करोड़ रुपये मिले हैं। यह रकम दो साल में ही उनके खातों में आई है। काफी ज्वेलरी भी बरामद हुई है। सीबीआई को शक है कि यह रकम और ज्वेलरी उसने रिश्वत की कमाई से अर्जित की। |
|