Mumbai Train Accident: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार (6 नवंबर) को एक लोकल ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के शिकार लोग गलत दिशा से उतरकर पटरी पर आगे बढ़ रहे थे। तभी वे ट्रेन की चपेट में आ गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम करीब सात बजे हुई। इसकी वजह से लोकल ट्रेन सेवा कुछ समय के लिए बाधित रही।
इससे पहले पहले ही 9 जून की मुंब्रा दुर्घटना मामले में दो इंजीनियरों के खिलाफ दर्ज FIR को लेकर कर्मचारी संघों की हड़ताल के कारण मध्य रेलवे पर उपनगरीय ट्रेन सेवा बाधित हुई थी। मुंब्रा ट्रेन हादसे के सिलसिले में जांच के बाद ठाणे रेलवे पुलिस ने मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर और एक सेक्शन इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मध्य रेलवे के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संघों ने मुंब्रा दुर्घटना मामले में इंजीनियरों के खिलाफ FIR का विरोध करने के लिए गुरुवार शाम को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर लोकल ट्रेनों को करीब एक घंटे तक रोके रखा।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-aqi-today-pollution-in-capital-ncr-makes-life-difficult-air-quality-reaches-very-poor-category-article-2263024.html]Delhi AQI: दिल्ली में प्रदूषण से जीना हुआ मुहाल, \“बहुत खराब\“ कैटेगरी में पहुंची राजधानी की हवा अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 7:58 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bihar-election-2025-rakesh-sinha-vote-in-bihar-after-casting-voting-in-delhi-bjp-leader-clarifies-opposition-allegations-article-2262017.html]Bihar Election 2025: क्या राकेश सिन्हा ने दिल्ली में वोट डालने के बाद बिहार में भी मतदान किया? विपक्ष के आरोपों पर BJP नेता की आई सफाई अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 9:42 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-you-gave-ticket-to-son-of-a-letter-distributor-congress-candidate-gets-emotional-at-rahul-gandhi-purnia-rally-article-2261984.html]Bihar Election 2025: \“चिट्ठी बांटने वाले के बेटे को आपने टिकट दिया\“ राहुल गांधी की पूर्णिया रैली में भावुक हुए कांग्रेस प्रत्याशी अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 9:00 PM
वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि वे राज्य के अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाएंगे। उसके बाद ट्रेन सेवाएं बहाल की गईं। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नील ने पीटीआई को बताया कि सीएमएसटी पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने मोटरमैन और ट्रेन मैनेजमेंट को शाम पांच बजकर 50 मिनट से पौने छह बजे तक ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दी।
बता दें कि सीएसएमटी पर रोजाना लाखों यात्री आते हैं। ट्रेन सेवा बहाल बाधित होने की वजह से सीएसएमटी परिसर में यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, “अस्पताल में दो लोगों को मृत अवस्था में लाया गया। जबकि तीन घायल हैं। इनमें से दो ने मेडिकल सलाह लेने के बाद अस्पताल से छुट्टी ले ली। जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।“
ये भी पढ़ें- Parth Pawar: अजित पवार ने बेटे पार्थ के जमीन विवाद से खुद को किया अलग! फडणवीस ने बताया \“गंभीर\“, सब-रजिस्ट्रार निलंबित
इससे पहले दिवा-मुंब्रा सेक्शन पार कर रही दो भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेनों से गिरकर चार यात्रियों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए थे। यह घटना 9 जून को दिवा और मुंब्रा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। यह हादसा तब हुआ जब कसारा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली दो ट्रेनें एक तीखे मोड़ पर एक-दूसरे को पार कर रही थीं। पुलिस के अनुसार, डिब्बों के फुटबोर्ड पर बैठे कुछ यात्री अपने बैग आपस में टकराने के बाद पटरियों पर गिर गए। |