ईवीएम के पास बैठे पोलिंग एजेंटों को लेकर भिड़े अर्द्धसैनिक और पीठासीन। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 76 को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में सजाया गया था। इस मतदान केंद्र को महोत्सव जैसा रूप दिया गया था, जिसमें मतदाताओं के स्वागत के लिए फूलों की व्यवस्था, बच्चों के मनोरंजन हेतु खेल सामग्री और सेल्फी प्वाइंट शामिल थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हालांकि, मतदान शुरू होने के कुछ समय बाद यह आदर्श केंद्र विवादों में आ गया। ईवीएम के ठीक बगल में विभिन्न प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों को बैठा दिया गया था, जबकि मतदान के पीठासीन पदाधिकारी भी वहीं मौजूद थे। इस स्थिति में मतदान करीब एक घंटे तक चलता रहा।
इस बीच, मौके पर पहुंचे एसएसबी के कमांडिंग ऑफिसर ने इस पर आपत्ति जताई और पोलिंग एजेंटों को मतदान कक्ष से बाहर करने का निर्देश दिया। इस पर पीठासीन पदाधिकारी और अर्द्धसैनिक बल के अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो हाथापाई की स्थिति तक पहुंच गई।
आखिरकार, अर्द्धसैनिक बल के कड़े रुख के बाद पोलिंग एजेंटों को ईवीएम के पास से हटाकर बाहर किया गया। मतदाताओं ने भी मतदान कक्ष में एजेंटों की मौजूदगी पर आपत्ति जताई थी, लेकिन प्रारंभ में पीठासीन पदाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व से सभी को बैठाने का निर्देश प्राप्त था।
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न, NDA सरकार के 6 मंत्रियों की किस्मत EVM में कैद
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: हेलीकॉप्टरों के शोर से गूंजा चुनावी आसमान, हवाई रैली ने पकड़ा जोर
यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में चुनाव के बीच एक वायरल पत्र से मची हलचल, चलता रहा सियासी घमासान |