बिहार सीमा पर चेकिंग करते पुलिसकर्मी
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: बिहार में गुरुवार को विधानसभा चुनाव 2025 में पहले चरण के मतदान के दौरान उत्तर प्रदेश के सात जिलों में बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद दुरुस्त थी। बिहार में सामान्य निर्वाचन-2025 का लेकर सभी बार्डर पर पुलिस हाई अलर्ट पर थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से बताया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में स्थापित 94 नाका/बैरियर (51 मिरर चेकपोस्ट व सीसीटीवी सहित चेकपोस्ट-45) पर 188 दारोगा, 187 मुख्य आरक्षी व 227 आरक्षियों को तैनात किया गया है।
इनकी मदद से बिहार राज्य की सीमा को पूर्णतया सील करते हुए प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित कराई जा रही है। यह सभी नाका और बैरियर मतदान समाप्ति तक प्रभावी रहेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश से 40 कंपनी पीएसी के साथ आवश्यक संसाधन एवं उपकरण उपलब्ध कराये गए हैं।
बिहार राज्य की सीमा से उत्तर प्रदेश राज्य के देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, गाजीपुर, चन्दौली, बलिया एवं सोनभद्र के 40 थानों की लगभग 524 किमी० सीमा लगती है। प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को था। इस चरण में बिहार की उत्तर प्रदेश के चार जनपदों कुशीनगर, देवरिया, बलिया व गाजीपुर से लगने वाली 15 विधानसभा क्षेत्रों में सम्पन्न हो रहा है।
इसके बाद द्वितीय चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, तब बिहार की उत्तर प्रदेश राज्य के महराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, चन्दौली व सोनभद्र से लगने वाली पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस दौरान अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री करने के साथ परिवहन व तस्करी करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया। अब तक अवैध शराब के संबंध में 197 केस में 209 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई और 7409 लीटर अवैध शराब (कीमत करीब 24 लाख 50 हजार रुपये की बरामदगी की गई है। अवैध मादक पदार्थ के संबंध में चार केस में चार को गिरफ्तारी किया गया और करीब ढाई लाख रुपये की कीमत का पांच किलो अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया। |