बेंगलुरू में किरायेदार ने मकानमालकिन की हत्या कर मंगलसूत्र लूट लिए (प्रतिकात्क फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु के उत्तरहल्ली में एक किरायेदार दंपती को अपने ही मकान मालकिन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दंपती ने अपनी मकान मालकिन की हत्या कर उनके मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। पुलिस द्वारा किए पूछताछ के दौरान दंपती ने मकान मालकिन की हत्या करने और उसके आभूषण लेकर भागने की बात कबूल की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल, बेंगलुरु के उत्तरहल्ली की रहने वाली पीड़िता श्रीलक्ष्मी मंगलवार को न्यू मिलेनियम स्कूल रोड स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। उनके पति जो कॉटनपेट में अगरबत्ती की दुकान पर काम करते हैं। काम पर गए हुए थे। उन्होंने दोपहर में पत्नी को कई बार फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। जब शाम करीब 5.30 बजे तक भी कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने घर में रहने वाले किरायेदार को भेजकर पत्नी से बात कराने को कहा।
जब किरायेदार पहुंचा घर...
जब किरायेदार घर में पहुंचा तो उसने देखा कि श्रीलक्ष्मी बेहोश हालत में हॉल के फर्श पर पड़ी थीं। उनकी गर्दन, होंठ और चेहरे पर चोट के निशान थे और उनका सोने का मंगलसूत्र गायब था। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
आरोपी गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीड़ित के घर में रहने वाले किरायेदार दंपति, प्रसाद श्रीशैल मकाई और उनकी पत्नी साक्षी हनुमंत होद्दुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दम्पति ने श्रीलक्ष्मी की हत्या करने और उसके आभूषण लेकर भागने की बात कबूल कर ली है। पुलिस आगे द्वारा आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- \“चटनी गिराने की हिम्मत कैसे की\“, मामूली विवाद में दोस्तों ने कार में कर दिया युवक का मर्डर |