नई Hyundai Venue एक लीटर पेट्रोल में कितना देगी माइलेज?

LHC0088 2025-11-6 16:36:59 views 764
  

नई Hyundai Venue की माइलेज डिटेल्स।



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में नई Hyundai Venue को लॉन्च कर दिया गया है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स, नई स्टाइलिंग और प्रीमियम इंटीरियर के साथ अपडेट किया गया है। इसे पहले की तरह ही दो पेट्रोल इंजन के साथ लेकर आया गया है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि नई Hyundai Venue एक लीटर पेट्रोल में कितना माइलेज देगी? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नई Hyundai Venue का इंजन
इंजन ऑप्शनगियरबॉक्सपावर/टॉर्क
1.2-लीटर पेट्रोल5-स्पीड MT83 PS / 114 Nm
1.5-लीटर डीजल6-स्पीड MT / 6-स्पीड AT116 PS / 250 Nm
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल6-स्पीड MT / 7-स्पीड DCT120 PS / 172 Nm


नई Venue को पहले की तरह ही दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ लाया गया है। इसका 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 1.5L डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है, ये 116 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
नई Hyundai Venue का माइलेज
इंजन ऑप्शनमाइलेज
1.2-लीटर पेट्रोल18.05 kmpl
1.5-लीटर डीजल20.99 kmpl (MT), 17.90 kmpl (AT)
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल18.74 kmpl (MT), 20 kmpl (DCT)


Hyundai का दावा है कि 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन 18.05 kmpl तक का माइलेज दे सकती है। वहीं, 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 18.74 kmpl और DCT ट्रांसमिशन के साथ 20 kmpl तक का माइलेज देगी। वहीं, इसका डीजल इंजन 20.99 kmpl (MT) और 17.90 kmpl (AT) का माइलेज देगा।
नई Hyundai Venue की कीमत
वैरिएंटपेट्रोल MTटर्बो पेट्रोल MTटर्बो पेट्रोल DCTडीजल MTडीज़ल AT
HX2₹7.90 लाख₹8.80 लाख₹9.70 लाख
HX4₹8.80 लाख
HX5₹9.15 लाख₹9.74 लाख₹10.67 लाख₹10.64 लाख₹11.58 लाख
HX6₹10.43 लाख₹11.98 लाख
HX6T₹10.70 लाख
HX7₹12.51 लाख
HX8₹11.81 लाख₹12.85 लाख
HX10₹14.56 लाख₹15.51 लाख
N6 (N Line)₹10.55 लाख₹11.45 लाख
N10 (N Line)₹15.30 लाख


Hyundai Venue के पेट्रोल इंजन को कुछ 6 वेरिएंट में लाया गया है। पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत बेस HX 2 वेरिएंट (1.2-लीटर NA इंजन) के लिए 7.89 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-एंड HX 10 वेरिएंट (1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और DCT ट्रांसमिशन) के लिए 14.56 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत तक जाती है।
इन गाड़ियों से मुकाबला

भारतीय बाजार में नई Hyundai Venue का मुकाबला Tata Nexon, Maruti Brezza, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO, Kia Syros और Skoda Kylaq से देखने के लिए मिलेगा।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140017

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com