हादसे के बाद क्षतिग्रस्त पिकअप।
जागरण संवाददाता, मथुरा। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगास्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं की पिकअप गुरुवार तड़के हादसे का शिकार हो गई। नौहझील-गौमत रोड स्थित बृजधाम फार्म हाउस के पास सुबह करीब छह बजे ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ओवरटेक करने के प्रयास में पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप में सवार 16 लोग घायल हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील पहुंचाया। यहां गंभीर घायल दीक्षा, प्रभा, लक्ष्मी, खुशबू व युवती राधा निवासी नगला भूपसिंह थाना मांट को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
चालक की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं नगला भूपसिंह निवासी डाली, पूजा, नीरज, दुर्गेश, काजल, रामकिशन, कोमल, निशा तथा बिजौली निवासी गरिमा, विक्रम और रचना को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नौहझील थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि फरार चालक की तलाश जारी है। |