PhysicsWallah IPO: आ गई वो तारीख जिसका था सभी को इंतजार, 11 नवंबर को खुलेगा फिजिक्सवाला का आईपीओ; ये रही डिटेल
नई दिल्ली। PhysicsWallah IPO: जिस फिजिक्सवाला के आईपीओ को सभी को इंतजार था वो अब आ गई है। ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला ने अगले हफ्ते 11 नवंबर को 3480 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने के लिए रजिस्ट्रार ऑफ़ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल किया है। एक दिन का IPO एंकर बुक 10 नवंबर को इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा, जबकि पब्लिक इश्यू 13 नवंबर तक सभी इन्वेस्टर्स के लिए खुला रहेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- प्रयागराज का ये लड़का है India का सबसे अमीर टीचर, कभी साइकिल लेने के नहीं थे पैसे; आज ₹30 हजार करोड़ की कंपनी का मालिक
कंपनी 14 नवंबर तक IPO शेयर अलॉटमेंट फाइनल कर देगी, जबकि फिजिक्सवाला के शेयर 18 नवंबर को BSE और NSE पर ट्रेड करना शुरू कर देंगे। फिजिक्सवाला, जो अपने प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला के जरिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए टेस्ट तैयारी कोर्स और अपस्किलिंग कोर्स ऑफर करता है, नए शेयर जारी करके 3,100 करोड़ रुपये जुटा रहा है, जबकि प्रमोटर अलख पांडे और प्रतीक बूब ऑफर-फॉर-सेल के जरिए 380 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।
कंपनी में किसकी कितनी हिस्सेदारी?
कंपनी में दोनों प्रमोटर्स की बराबर 80.62 परसेंट हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 19.38 परसेंट शेयर हैं, जिसमें वेस्टब्रिज AIF (6.40 परसेंट हिस्सेदारी), हॉर्नबिल कैपिटल पार्टनर (4.41 परसेंट), GSV वेंचर्स फंड (2.85 परसेंट), और लाइट्सपीड अपॉर्चुनिटी फंड (1.79 परसेंट) शामिल हैं।
फिजिक्सवाला, जो रेवेन्यू के मामले में भारत की टॉप-पांच एजुकेशन कंपनियों में से एक होने का दावा करती है, नए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर्स के फिट-आउट्स पर 460.5 करोड़ रुपये, मौजूदा पहचाने गए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर्स के लीज पेमेंट के लिए 548.3 करोड़ रुपये, और अपनी सब्सिडियरी जाइलम लर्निंग के खर्च के लिए 47.2 करोड़ रुपये खर्च करने का इरादा रखती है।
IPO से जुटाए पैसों का क्या करेगी कंपनी?
इसके अलावा, सब्सिडियरी उत्कर्ष क्लासेस एंड एडुटेक के मौजूदा पहचाने गए ऑफलाइन सेंटर्स के लीज पेमेंट के लिए 28 करोड़ रुपये और उक्त सब्सिडियरी में अतिरिक्त शेयरहोल्डिंग हासिल करने के लिए 26.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह सर्वर और क्लाउड से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर कॉस्ट के लिए 200.1 करोड़ रुपये, मार्केटिंग पहलों के लिए 710 करोड़ रुपये, और बाकी फंड्स का इस्तेमाल अनजाने एक्विजिशन और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए करेगी।
अलख पांडे और प्रतीक बूब द्वारा 2020 में स्थापित फिजिक्सवाला, जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE), नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET), यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) परीक्षाओं पर फोकस करते हुए पेड टेस्ट तैयारी कोर्स प्रदान करता है।
कैसे रहा है PhysicsWallah का फाइनेंशियल रिकॉर्ड
फाइनेंशियल मोर्चे पर, कंपनी ने जून 2025 को खत्म हुई तिमाही में 152 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में हुए 102.2 करोड़ रुपये के नुकसान से ज़्यादा है। इसी अवधि के दौरान रेवेन्यू 33.3 प्रतिशत बढ़कर 847 करोड़ रुपये हो गया, जो 635.2 करोड़ रुपये से ज़्यादा है।
फाइनेंशियल फ्रंट पर, PhysicsWallah का ऑपरेटिंग रेवेन्यू FY24 में 1,940.7 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 2,886.6 करोड़ रुपये हो गया, जो 49% की बढ़ोतरी है, जबकि इसी दौरान इसका लॉस 79% कम होकर 243 करोड़ रुपये रह गया।
फिजिक्सवाला IPO को मैनेज करने वाले बुक रनिंग लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल हैं।
यह भी पढ़ें- इस 12th Pass लड़के की वजह से अरबपतियों की लिस्ट में आया प्रयागराज का नाम, दौलत 14 हजार करोड़ के पार
“शेयर और IPO से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |