47 कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात
जागरण संवाददाता, मधेपुरा। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में 1594 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होनी है। मतदान को लेकर भागलपुर, पूर्णिया, खगड़िया, सहरसा, सुपौल और अररिया जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। जिले की सीमा पर बनाए गए 14 चेकपोस्ट पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के लिए 47 कंपनी अर्धसैनिक बल और दो कंपनी बीएमपी के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर रैंक के 500 पुलिस पदधिकारियों की तैनाती की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे।
4500 पुलिसकर्मियों की तैनाती
शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को चाक चौबंद बनाने को लेकर 47 कंपनी अर्धसैनिक बल, दो कंपनी बीएमपी, 1600 होमगार्ड जवान के अलावे 4500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
सीमावर्ती जिले की सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है ताकि मतदान के दिन दूसरे जिले से असामाजिक तत्वों का प्रवेश को रोका जा सके।मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के साथ प्रशासन सख्ती से निपटने की सारी तैयारी कर रखी है।
अनुमंडल क्षेत्र की गतिविधियों पर निगरानी
पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह पूरी सुरक्षा व्यवस्था का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इनके अलावा एएसपी प्रवेंद्र भारती मधेपुरा अनुमंडल क्षेत्र की गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे। उदाकिशुनगंज अनुमंडल में एसडीपीओ अविनाश कुमार सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।
साथ ही मुख्यालय डीएसपी मनोज माेहन, यातायात डीएसपी चेतनानंद झा समेत मधेपुरा व उदाकिशुनगंज के सर्किल इंस्पेक्टर भी फील्ड में तैनात रहेंगे। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना पर संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी, डायल 112 की टीम, पेट्रोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट को तुरंत अलर्ट किया जाएगा। ताकि कम समय में मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया जा सके।
पुलिस पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर
पदाधिकारी मोबाइल नंबर
पद का नाम मोबाइल नंबर
पुलिस अधीक्षक
9031827678
सदर एसडीपीओ
9031827679
उदाकिशुनगंज एसडीपीओ
9031827680
मुख्यालय डीएसपी
9031827682
ट्रैफिक डीएसपी
9031827683
साइबर डीएसपी
9031827684
रक्षित डीएसपी
9031827685
सदर इंस्पेक्टर
9031827686
उदाकिशुनगंज इंस्पेक्टर
9031827687
तकनीकी शाखा
9031827688
मधेपुरा थाना
9031827689
भर्राही थाना
9031827690
सिंहेश्वर थाना
9031827691
गम्हरिया थाना
9031827692
शंकरपुर थाना
9031827693
मुरलीगंज थाना
9031827694
कुमारखंड थाना
9031827695
श्रीनगर थाना
9031827697
भतनी थाना
9031827698
बेलारी थाना
9031827699
घैलाढ़ ओपी
9031827700
परमानंदपुर थाना
9031827726
महिला थाना
9031827727
एससी-एसटी थाना
9031827728
उदाकिशुनगंज थाना
9031827729
बिहारीगंज थाना
9031827731
ग्वालपाड़ा थाना
9031827732
अरार थाना
9031827733
पुरैनी थाना
9031827734
चौसा थाना
9031827735
आलमनगर थाना
9031827736
फुलौत थाना
9031827737
रतवारा थाना
9031827738
|