बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा। फोटो- X
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में एक ट्रक ने 36 वर्षीय मशहूर रिएलिटी शो डांसर की कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि डांसर की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतक की पहचान सुधीन्द्र के रूप में हुई है, जो कई टीवी रिएलिटी शो का भी रह हिस्सा चुके हैं। सुधीन्द्र ने नई मारुति सुजुकी इको कार खरीदी थी। वो बेंगलुरु से त्यामागोंडलु अपने भाई को नई कार दिखाने जा रहे थे। मंगलवार को हाइवे पर उनकी कार अचानक खराब हो गई।
कैसे हुआ हादसा?भा
नेलमंगला तालुक में पेम्मनहल्ली के पास सुधीन्द्र की कार में कुछ खराबी आ गई। उन्होंने गाड़ी किनारे लगाई और खराबी देखने के लिए बाहर निकले। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सुधीन्द्र पीछे मुड़कर ट्रक को अपनी तरफ आते हुए देखता है, लेकिन हड़बड़ी में वो उसी जगह पर खड़ा हो जाता है। ऐसे में ट्रक सीधे सुधीन्द्र को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ जाती है और फिर ब्रेक लगता है। हालांकि, यह टक्कर इतनी तेज थी कि सुधीन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई।
So Sad...
Thirty-six-year-old dancer Sudheendra died near Nelamangala after a truck rammed into him. He had stopped to inspect his new car, which had developed a snag. He was on his way to his brother’s house to show the car when the mishap occurred.#Bengaluru pic.twitter.com/IUSdqdUioI— Indian Ranger (@India_Ranger) November 4, 2025
ड्राइवर ने बताई वजह
इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हालांकि, कुछ घंटों के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर का कहना है कि उसकी झपकी लग गई थी, जिसके कारण यह हादसा हो गया। मगर, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- बुकिंग के 48 घंटे के अंदर मुफ्त रद करा सकेंगे विमान टिकट, डीजीसीए के नए प्रस्ताव से यात्रियों को बड़ी राहत |