गुजरात के 27 साल के एक आर्मी जवान की रविवार देर रात जम्मू तवी–साबरमती एक्सप्रेस में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई जब ट्रेन राजस्थान के बीकानेर जिले में लूणकरणसर स्टेशन के पास थी। जवान का नाम जिगर कुमार चौधरी था। वह पंजाब के फिरोजपुर से ट्रेन में बैठा था और साबरमती जा रहा था। रात करीब 11 बजे किसी ने उसे चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रेन की सीट को लेकर हुआ था झगड़ा
अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन में सीट को लेकर चौधरी का कुछ ट्रेन अटेंडेंट्स से झगड़ा हो गया था। बहस बढ़ने पर उनमें से एक अटेंडेंट ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से चौधरी की छाती और पेट में गंभीर चोटें आईं और वह वहीं गिर गया। घटना के बाद पूरा कोच खून से भर गया। यात्रियों ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। ट्रेन के बीकानेर पहुँचते ही घायल जवान को तुरंत PBM अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-nda-will-win-a-landslide-victory-pm-modi-interaction-with-bjp-women-workers-article-2255701.html]har Election 2025: \“बिहार में NDA की प्रचंड जीत होगी\“; बिहार में NDA की महिला कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी का संवाद, पढ़ें- बड़ी बातें अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:14 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/millet-goes-global-as-mcdonald-s-india-adds-multi-millet-bun-to-its-menu-article-2255571.html]McDonald’s: मैकडॉनल्ड्स ने भारतीय बाजार में उतारा \“मिलेट बन बर्गर\“, बाजरा, ज्वार के साथ अब \“स्वदेशी\“ पोषण के साथ मिलेगा ग्लोबल स्वाद अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 3:55 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/dengue-in-delhi-two-people-have-died-and-1136-cases-have-been-reported-symptoms-and-prevention-article-2255570.html]Dengue in Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर! दो लोगों की मौत! 1,136 मामले दर्ज, जानें- लक्षण और बचाव अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 3:41 PM
आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में
रेलवे पुलिस और जीआरपी ने जांच के लिए कई कॉन्ट्रैक्ट अटेंडेंट्स को हिरासत में लिया है और स्लीपर कोच से एक संदिग्ध चाकू भी बरामद किया है। एक जीआरपी अधिकारी ने कहा, “हम यात्रियों के बयान ले रहे हैं और हिरासत में लिए गए अटेंडेंट्स से पूछताछ जारी है।” घटना के बाद कोच को बंद कर फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित कर दिया गया है और यात्रियों को दूसरे कोच में भेज दिया गया है। जोधपुर पहुंचने पर एफएसएल टीम ट्रेन की जांच करेगी। अधिकारियों ने बताया कि जवान के परिवार और आर्मी के अधिकारी बीकानेर पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मामले की पूरी सच्चाई जानने के लिए गहराई से जांच शुरू कर दी है। |
|