LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 314
दोनों बदमाश हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी वसूलने सहित कई संगीन आपराधिक मामले में शामिल थे। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। हत्या के कई मामले में वांछित दो बदमाश को क्राइम ब्रांच ने बाबा हरिदास नगर इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों विदेश में छिपे कुख्यात गैंग्स्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गिरोह के शूटर हैं। दोनों हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी वसूलने सहित कई संगीन आपराधिक मामले में शामिल थे।
पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोहों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में बड़ी सफलता है। इनमें एक विक्की उर्फ मोगली नाम के बदमाश पर हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस की ओर से पांच हजार रुपये का इनाम था।
हिमांशु गिरोह को करता है अवैध हथियार सप्लाई
डीसीपी हर्ष इंदौरा के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम विक्की व चंद भान है। विक्की, शंकर गार्डन, बहादुरगढ़, हरियाणा का रहने वाला है। आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के कारण वह कम उम्र में ही अपराध की दुनियां में कूद पड़ा था। उसकी पहली संलिप्तता 2012 की थी। वह हिमांशु गिरोह को अवैध हथियार सप्लाई करता है।
चंदर भान, सेक्टर-24, रोहिणी का रहने वाला है। विक्की की लाइफस्टाइल से आकर्षित हाेकर वह भी उसके साथ अपराध करने लगा। 22 जनवरी को क्राइम ब्रांच को हिमांशु गिरोह के दो बदमाशों के बारे में जानकारी मिली कि वे गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली में एक बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
दोनों बदमाश के पैरों में लगी गोली
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसीपी राज कुमार व इंस्पेक्टर अनिल मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर रात एक बजे हिरण कुदना से डिचाऊ गांव रोड की तरफ आने वाली सड़क पर सफेद हुंडई आई 20 कार को रोक कर जांच करना चाहा तब दो बदमाशों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। विक्की दो राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली हवलदार संदीप द्वारा पहनी गई बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, वह बाल-बाल बच गए। उसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी गोलियां चलाई जो दोनों बदमाश के पैरों में लगी।
आई-20 कार भी जब्त कर ली
इसके बाद दोनों को काबू में कर गिरफ्तार कर लिया गया। विक्की, अनिल उर्फ टीनू और अंकित उर्फ गोधू, हिमांशु गिरोह से जुड़ा है। दोनों के खिलाफ हरियाणा व दिल्ली में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। विक्की के पास से प्वाइंट 32 बोर की एक पिस्टल व 7.65 एमएम के 12 कारतूस बरामद किए गए। चंदर भान के पास से कट्टा व छह कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों के कब्जे से दिल्ली नंबर की हुंडई आई-20 कार भी जब्त कर ली है।
बिजनेसमैन से वसूलते हैं रंगदारी
हिमांशु भाऊ गिरोह रंगदारी वसूली के लिए बिजनेसमैन को निशाना बनाने के लिए जाना जाता है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी मांगने, सुपारी लेकर हत्या करने व आर्म्स एक्ट के 150 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरोह तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात नीरज बावाना आदि कई गिराेहों के साथ मिलकर काम करता है।
यह भी पढ़ें- एम्बेसी की जाली नंबर प्लेट लगाकर हाई-सिक्योरिटी जोन में घूम रही महिला गिरफ्तार, गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी गिरफ्तारी |
|