deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Delhi AQI: दिल्ली में दमघोंटू हवा का कहर जारी, औसत AQI 300 के पार; मंगलवार को और खतरनाक हो सकता है प्रदूषण का लेवल

LHC0088 Yesterday 12:47 views 122

Delhi AQI Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन भी \“बहुत खराब\“ श्रेणी में बनी रही। हालांकि सोमवार को अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण प्रदूषण में थोड़ी कमी देखने को मिली। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार शाम 4 बजे 24-घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 रहा, जो रविवार के 366 से बेहतर था। लेकिन चिंता की बात यह है कि आगामी पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा के फिर से स्थिर होने की संभावना है, जिससे मंगलवार को AQI के \“गंभीर\“ श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है।



#WATCH | Delhi | The Air Quality Index (AQI) around ITO recorded at 347 in the \“very poor\“ category as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/dwY0gz3Try — ANI (@ANI) November 4, 2025








अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली (EWS) ने रविवार को ही पूर्वानुमान जारी कर दिया था कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को \“गंभीर\“ श्रेणी में जा सकती है, और बुधवार को यह फिर से \“बहुत खराब\“ श्रेणी में लौट सकती है। मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत के अनुसार, हवा की गति में आई कमी और हवा में नमी बढ़ने से मंगलवार और बुधवार को कोहरे की एक नई परत बनेगी, जिससे प्रदूषण फिर से बढ़ेगा।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-live-updates-4-november-nda-mahagathbandhan-congress-bjp-rjd-jdu-first-phase-election-121-seats-liveblog-2253996.html]Bihar Chunav Live: पहले चरण की 121 सीटों पर प्रचार का आज अंतिम दिन, दिग्गज नेता झोंकेंगे पूरी ताकत
अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 7:58 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/air-india-flight-makes-emergency-landing-in-mongolia-after-technical-fault-in-san-francisco-delhi-plane-article-2253793.html]Air India फ्लाइट की मंगोलिया में इमरजेंसी लैंडिंग, सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रहे विमान में आई तकनीकी खराबी
अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 11:21 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/sir-row-after-bihar-now-tamil-nadu-is-battling-against-special-intensive-revision-dmk-approaches-supreme-court-article-2253764.html]SIR Row: बिहार के बाद अब तमिलनाडु में एसआईआर से संग्राम! सुप्रीम पहुंची DMK, चुनाव आयोग का आया जवाब
अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 9:46 PM

CPCB ऐप पर डेटा गायब



CPCB के समीर ऐप के डेटा में भी कुछ असामान्य रीडिंग और विसंगतियां दिखीं। सोमवार रात 9 बजे, 38 स्टेशनों में से 2 स्टेशन (बुराड़ी क्रॉसिंग: 404 और विवेक विहार: 401) \“गंभीर\“ श्रेणी में थे, जबकि आईटीओ चौराहे का AQI मात्र 188 (मध्यम) था। चेक करने पर पता चला कि इस स्टेशन पर दोपहर से पहले के कई घंटों का डेटा गायब था, जिसके चलते सुबह 8 बजे औसत AQI केवल 80 दिखा रहा था।



इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मीटिरोलॉजी (IITM) द्वारा संचालित प्रदूषण स्रोतों का विवरण देने वाला डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) और EWS दोनों ही सोमवार को अपडेट नहीं किए गए, जिससे प्रदूषण की वर्तमान स्थिति और पूर्वानुमान की सटीक जानकारी में कमी आई।



दिल्ली के लिए मौसम विशेषज्ञों ने जारी की चेतावनी



मौसम विज्ञानी नवदीप दहिया ने आगाह किया कि पश्चिमी विक्षोभ का AQI पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिससे 4 और 5 नवंबर को एनसीआर में धुंध की एक नई परत बनेगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश का अनुमान है, लेकिन दिल्ली और यूपी में बारिश की संभावना कम है। उन्होंने यह भी बताया कि 6 नवंबर से तेज उत्तर-पश्चिमी हवाएं लौटने की उम्मीद है, जिससे AQI में सुधार हो सकता है और रात के तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68059