deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

VIDEO: सीमा पार से आतंकवाद को कब रोकेंगे? सवाल सुनते ही मुंह छिपाकर भागने लगे शहबाज शरीफ_deltin51

Chikheang 2025-9-27 19:36:33 views 1261

  सीमा पार आतंकवाद पर पूछे गए सवाल से पाकिस्तानी पीएम हुए असहज। (फाइल फोटो)





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वीं सत्र में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में शायद ही उन्होंने कभी सोचा होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में जाने के दौरान उन्होंने एक मु्श्किल सवाल से गुजरना पड़ा। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रवेश करते समय समाचार एजेंसी एएनआई ने उनसे पूछा कि सीमा पार आतंकवाद को पाकिस्तान कब रोकेगा। इस सवाल को सुनते ही शबहाज शरीफ असहज हो गए।


वीडियो में दिखी शहबाज शरीफ की असहजता

समाचार एजेंसी एएनएआई ने एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है। यूएन मुख्यालय में प्रवेश करने के दौरान शहबाज शरीफ से पूछा गया कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को कब रोकेगा। इसके जवाब में शहबाज शरीफ ने कहा कि हम आतंकवाद को खत्म कर रहे हैं। उन्हें हरा रहे हैं। हालांकि, इसी दौरान एएनआई के रिपोर्टर ने तंज किया कि भारत आपको हरा रहा है। इस टिप्पणी पर शहबाज शरीफ असहज हो गए और कोई जवाब दिए बिना ही वहां से चले गए।





#WATCH | New York | “We are defeating cross-border terrorism. We are defeating them,“ says Pakistan PM Shehbaz Sharif when asked by ANI about cross-border terrorism as he enters the UN pic.twitter.com/pnCeYqZdNp— ANI (@ANI) September 26, 2025



भारत ने पाकिस्तान को यूएन में दिया करारा जवाब

गौरतलब है कि यूएन में शहबाज शरीफ ने कई झूठे दावे किए। बाद में भारत इन सभी दावों का तीखा जवाब दिया। पाकिस्तान के पीएम के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना ने लड़ाई बंद करने की याचना की थी। भारत ने साफ किया कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच के मुद्दों पर किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है।China earthquake,Gansu province earthquake,5,6 magnitude earthquake,Northwest China earthquake,Lanzhou earthquake,China seismic activity,Gansu earthquake damage,Earthquake injuries China,China natural disaster,Seismic event China   



बता दें कि पाकिस्तानी पीएम ने यूएन में दावा कर दिया कि भारत के साथ संघर्ष के दौरान उनका देश काफी मजबूत स्थिति में था। बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति के हस्तक्षेप के बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष को विराम दिया गया।
भारत ने पाकिस्तानी पीएम के बयान पर कसा तंज

इतना ही नहीं,पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने यहां तक दावा कर दिया मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनकी सेना ने विजय प्राप्त की। इस पर यूएन में भारत की डिप्लोमेट पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को आतंक के साथ कई मु्द्दों पर बेनकाब किया।



पेटल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना द्वारा कई पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को तबाह किया गया। उस क्षति की तस्वीरें, जाहिर है, सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं। अगर नष्ट हुए रनवे और जले हुए हैंगर जीत की तरह दिखते हैं, जैसा कि प्रधानमंत्री ने दावा किया है, तो पाकिस्तान इसका आनंद ले सकता है।  

यह भी पढ़ें: \“ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए भारत के सामने गिड़गिड़ाई थी पाक सेना\“, UN में फिर खुली शहबाज के दावों की पोल



यह भी पढ़ें: UNSC में क्यों फेल हुआ रूस और चीन का प्रस्ताव? ईरान के परमाणु प्रतिबंध से जुड़ा है मामला



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72715