जागरण संवाददाता, फतेहपुर। फतेहपुर जिले के खजुहा ब्लाक में सीडीपी (बाल विकास परियोजना) अधिकारी कार्यालय में तैनात कंप्यूटर आपरेटर अंकित सिंह को शनिवार को प्रयागराज की विजिलेंस टीम में 15 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के समय कार्यालय में बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद थीं। कोतवाली प्रभारी लान सिंह ने बताया कि कार्रवाई के बाद टीम आरोपित को साथ ले गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |