अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, रुड़की। रुड़की में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक बाइक सवार घायल हो गया है। पहला हादसा मंगलौर कोतवाली के अंतर्गत शुक्रवाऱ रात को हुआ। जिसमें अज्ञात वाहन क़ी चपेट में आकर बाइक सवार नसीरपुर निवासी कुणाल की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दूसरा हादसा हरिद्वार रोड पर शुक्रवार की रात ढंढेरी के पास हुआ। जहां सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक की टक्कर हो गयी। हादसे में सूरज निवासी गंगा एन्क्लेव रुड़की की मौत हो गईं, जबकि बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। दोनों बाइक से सिडकुल की एक फैक्ट्री से ड्यूटी करके लौट रहे थे। |